Durg Crime News: इंडस्ट्रियल एरिया में चोरी: पुलिस ने 7 आरोपी को दबोचा, लाखों का कॉपर केबल तार चुराकर हुए थे फरार

Industrial Area Me Chori: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की पुलगांव पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र में निर्माणधीन सब स्टेशन से चोरी (Industrial Area Me Chori) हुई लाखों रुपए की कॉपर तार का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही कब्जे से चोरी की कॉपर तार भी बरामद की गई है।

Update: 2025-11-09 04:24 GMT

Industrial Area Me Chori:  दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की पुलगांव पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र में निर्माणधीन सब स्टेशन से चोरी (Industrial Area Me Chori) हुई लाखों रुपए की कॉपर तार का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही कब्जे से चोरी की कॉपर तार भी बरामद की गई है।  

चोरी की कॉपर तार के साथ 7 आरोपी गिरफ्तार

यह पूरा मामला पुलगांव थाना क्षेत्र की है। यहां पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र में निर्माणधीन सब स्टेशन से लाखों रुपए की कॉपर तार चोरी करने का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चोरी की कॉपर तार भी बरामद की गई है।

6 लाख रुपए की 100 मीटर तार किए थे चोरी

बीवी इंफ्राप्राइवेट लिमिटेड ऑफिस में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत वसीम अली ने 7 नवंबर को थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि इंडस्ट्रियस एरिया में सब स्टेशन कल्याणी कंपनी में निर्माण के लिए एशियन केबल कॉपर केईसी का बंडल साइ़ड के गोदाम पर रखा था। तार के ड्रम से किसी ने 6 लाख रुपए की 100 मीटर तार को चुरा लिया है। 

चेकिंग के दौरान पकड़े गए सभी आरोपी

शिकायत के बाद मामले की जांच में जुटी पुलिस ने पुलगांव चौक के पास चेकिंग के दौरान टाटा एस वाहन को रोका, जो कि तीरपाल से ढक्कर कुछ सामान ले जा रहा था। इसी के साथ ही टाटा एस को रास्ता दिखाने वाले दो बाइक सवार को भी पकड़ा गया। इस दौरान पुलिस ने जब टाटा एस वाहन की तलाशी ली तो उसके अंदर से तांबे का केबल तार बरामद हुआ। 

1 नंवबर की रात दिया था चोरी की वारदात को अंजाम 

पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि 1 नंवबर की रात सभी ने साथ में मिलकर रसमड़ा तराई मार्ग में निर्माणधीन सब स्टेशन के पास केबल ड्रम से एशियाई कॉपर केबल केईसी 100 मीटर चोरी की थी।  फिलहाल पुलिस ने इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके कब्जे से एक टाटा एस वाहन, दो बाइक और 300 किलो केबल तार बरामद किया गया।               

Tags:    

Similar News