Durg Crime News: दुकान में चोरी का लाइव VIDEO: कूलर के सहारे दुकान में घुसा चोर, CCTV के तार काटकर गल्ले पर किया हाथ साफ

Chori Ka Live Video: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक चोर ने रात के अंधेरे में ऑटो दुकान में घुसकर चोरी (Dukan Me Chori) की वारदात को अंजाम दिया है। चोर ने दुकान में घुसते ही सबसे पहले सीसीटीवी के तार काटे। इसके बाद गल्ले पर हाथ साफ कर दिया, लेकिन उसकी सारी करतूत वहां लगे एक कैमरे में कैद हो गई। इसी के आधार पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।

Update: 2025-11-17 10:08 GMT

Chori Ka Live Video: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक चोर ने रात के अंधेरे में ऑटो दुकान में घुसकर चोरी (Dukan Me Chori) की वारदात को अंजाम दिया है। चोर ने दुकान में घुसते ही सबसे पहले सीसीटीवी के तार काटे। इसके बाद गल्ले पर हाथ साफ कर दिया, लेकिन उसकी सारी करतूत वहां लगे एक कैमरे में कैद हो गई। इसी के आधार पर पुलिस ने आरोपी की तलाश  शुरु कर दी है। 

दुकान में घुसते ही काट दिया सीसीटीवी का तार

यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। यहां चोर ने पुराने बस स्टैण्ड पर स्थित मध्यानी ऑटो स्टोर्स में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोर की पूरी करतूत वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी डक्ट कूलर के सहारे दुकान में घुसा और सीसीटीवी के तार काटकर गल्ले से 40 हजार रुपए पार कर लिए। सीसीटीवी फूटेज के आधार पर पुलिस ने  आरोपी की तलाश शुरु कर दी है। 

एक सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात  

मध्यानी ऑटो स्टोर्स के मालिक ने बताया कि वह रोज कि तरह 15 नवंबर को अपना दुकान बंदकर घर गया और सुबह आकर देखा तो गल्ला खुला हुआ था, जिसके अंदर रखा 40 हजार नगद और एक मोबाइल गायब मिला। साथ ही सारे सीसीटीवी के तार कटे हुए मिले, लेकिन वह एक सीसीटीवी में वह कैद हो गया। वीडियो चेक करने पर युवक बाइक से दुकान के पीछे आते हुए दिखाई दिया, इसके बाद वो डक्ट कूलर के सहारे दुकान में घुसा और सीसीटीवी के तार काटकर गल्ले से 40 हजार रुपए पार कर लिया। 

मामले की जांच में जुटी पुलिस 

पीड़ित दुकान मालिक की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फूटेज को अपने कब्जे में लेते हुए आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी ने चोरी से पहले दुकान की रेकी की थी, इसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। फिलहाल मामले की जांच जारी है।           


                                         

Tags:    

Similar News