Durg Crime News: ग्राहक ने रची नाई के हत्या की साजिश...बाल नहीं काटने पर मारा चाकू, नाबालिग सहित तीन गिरफ्तार
Nai Ko Mara Chaku: दुर्ग: छत्तीसगढ़ में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद है इसका जीता-जागता उदाहरण दुर्ग जिले से सामने आया है। यहां नाबालिग सहित तीन युवकों ने एक नाई को सिर्फ इसलिए चाकू मार दिया (Nai Ko Mara Chaku), क्योंकि उसने बाल काटने से मना कर दिया था। पुलिस ने इस मामले में नाबालिग सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
Durg Crime News
Nai Ko Mara Chaku: दुर्ग: छत्तीसगढ़ में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद है इसका जीता-जागता उदाहरण दुर्ग जिले से सामने आया है। यहां नाबालिग सहित तीन युवकों ने एक नाई को सिर्फ इसलिए चाकू मार दिया (Nai Ko Mara Chaku), क्योंकि उसने बाल काटने से मना कर दिया था। पुलिस ने इस मामले में नाबालिग सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
3 आरोपियों ने सैलून संचालक को मारा चाकू
यह घटना छावनी थाना क्षेत्र की है। यहां पुलिस ने नाबालिग सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने बाल नहीं काटने से नाराज होकर सेलून संचालक को चाकू मार दिया था। इस चाकूबाजी में सेलून संचालक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। फिलहाल पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।
बाल नहीं काटने पर बनाई हत्या की प्लानिंग
जानकारी के मुताबिक, यह वारदात तब शुरु हुआ जब इस वारदात में शामिल एक नाबालिग 4 जनवरी को छावनी थाना क्षेत्र में स्थित क्लासिक कट्स सैलून में कटिंग कराने पहुंचा। इस दौरान जब सैलून संचालक पूनाराम सेन किसी और की कटिंग कर रहा था, तो उसने नाबालिग से ये कहा कि अभी बाल नहीं काट सकता, जिससे नाबालिग नाराज हो गया और उसने उसकी हत्या की प्लानिंग कर डाली।
गली में ले जाकर सैलून संचालक को मारा चाकू
इसके बाद नाबालिग ने इसकी जानकारी अपने दो दोस्तों शेख शाहिल और निकेश सेन को दी, जिसके बाद तीनों प्लानिंग के तहत शास्त्री नगर शिवमंदिर के पास पहुंचे और जब पूनाराम सेन दुकान बंद करके वहां से गुजर रहा था, तभी तीनों ने उसे एक गली में खींच लिया और चाकू से हमला कर दिया। हालांकि इस हमले में सैलून संचालक बच गया और वो गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।
पुलिस ने आरोपीयों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
वहीं चाकूबाजी की वारदात को अंजाम देकर तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे। पूनाराम सेन की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरु की। उनके छिपने के हर ठिकानों पर दबिश दी गई और 7 जनवरी को नाबालिग सहित आरोपी शेख शाहिल और निकेश सेन को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उन्हें जेल भेजकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।