Dhamtari News: सास का मर्डर, ससुराल पहुंचा था टंगिया लेकर पत्नी को मारने, मिल गई सास, उतार दिया मौत के घाट...

Dhamtari News: छत्तीसगढ़ में दामाद ने सास की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Update: 2025-09-04 15:26 GMT

Dhamtari News: धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी में आरोपी ने सास की टंगिया मारकर हत्या कर दी। आरोपी अपनी पत्नी को कारने के लिए टंगिया लेकर ससुराल पहुंचा था। इसी दौरान ससुराल में सास मिल गई। गुस्साएं आरोपी ने टंगिया से सासं पर बेरहमी से वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी दामाद को गिरफतार कर लिया है। घटना धमतरी के सिहावा थाना क्षेत्र की है।

दरअसल, आज थाना सिहावा क्षेत्र के ग्राम हिन्छापुर में पारिवारिक विवाद के चलते एक महिला की हत्या हो गई। मृतका की पहचान जगोतीन बाई कमार (40 वर्ष), पति गुलापु कमार, निवासी हिन्छापुर के रूप में की गई।

जाँच में पता चला कि थाना नगरी के कोटाभर्री निवासी आरोपी सुरेश कमार सुबह से शराब के नशे में था और अपनी पत्नी कुलेश्वरी मकार से मारपीट कर रहा था। डर के कारण पत्नी घर से भाग गई। पत्नी की तलाश करते आरोपी अपने सास के घर पहुँचा और पूछताछ करने लगा। सास द्वारा डांटने पर गुस्से में आकर आरोपी ने अपने पास रखे टंगिया से हमला कर दिया। हमले में सास के गले, दाहिने कान के नीचे और पीठ पर गंभीर चोट लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की रिपोर्ट पर थाना सिहावा में अपराध क्रमांक 49/2025, धारा 103(1) बीएनएस. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्रवाई की गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। आरोपी को तत्काल हिरासत में लेकर आगे की जांच की जा रही है।

आरोपी का नाम

सुरेश कमार (21 वर्ष), पिता बिहारी कमार, निवासी कोटाभर्री, थाना नगरी (हाल- हिन्छापुर, थाना सिहावा) है।


Tags:    

Similar News