Dhamtari News: जुआ के अड्डे पर पुलिस ने की छापेमारी, एक ही दिन में 34 जुआरी गिरफ्तार, नगदी भी जब्त...
Dhamtari News: धमतरी पुलिस ने जुआरियों की धर-पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाकर 10 प्रकरण में 34 जुआरी को पकड़ा है।
Dhamtari News: धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी में जुआरियों पर बड़ी कार्रवाई पुलिस ने की है। एक ही दिन में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई कर 34 जुाआरियों को पकड़ा गया है। साथ ही 26,970 रूपये नगदी भी जब्त की गई है।
कार्रवाई का विवरण
एसपी धमतरी के निर्देश पर जिले में जुआ और सट्टा गतिविधियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने दबिश देकर कुल 10 प्रकरणों में 34 आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा। आरोपियों के कब्जे से कुल 26,970 रूपये नगद एवं कई ताश पत्ते जब्त किए गए।
इसके अतिरिक्त, पिछले दिन ही 09 प्रकरणों में 35 आरोपियों से 2,93,940 रूपये नगद, मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन जब्त किए जा चुके हैं।
थाना सिटी कोतवाली धमतरी की कार्रवाई
स्थान: अंबेडकर चौक, टिकरापारा मार्ग धमतरी
जप्ती: 4,200 रूपये एवं 52 ताश पत्ते
आरोपी: विजय नामदेव पिता सत्यनारायण नामदेव (28 वर्ष)
एवं दीपक ढीमर पिता स्व. रामप्रसाद (40 वर्ष)
थाना अर्जुनी की कार्यवाहियां
स्थान: ग्राम ढीमर टिकुर, नवागांव गौरा चौक के पास
जप्ती: 2,200/-रूपये एवं 52 ताश पत्ते
आरोपी: तोरण चक्रथारी पिता श्रीराम लाल (30 वर्ष) एवं सनत राम साहू पिता गणेश साहू (22 वर्ष)
◆ स्थान: ग्राम भोथली बाजार चौक, युग कृषि के पास
जप्ती: 4,300/-रूपये एवं 52 ताश पत्ते
आरोपी: ऋषि कुमार साहू (46 वर्ष), भागवत साहू (50 वर्ष)
थाना भखारा की कार्यवाही
◆ स्थान: ग्राम गाड़ाडीह चौक के पास भखारा
जप्ती: 830/- रूपये एवं 52 ताश पत्ते
आरोपी: महेन्द्र ध्रुव, लक्ष्मण निषाद, नीलकमल साहू
◆ स्थान: ग्राम हंचलपुर गांधी चौक
जप्ती: 1,960/-रूपये एवं 52 ताश पत्ते
आरोपी: रोहित कुमार दिवाकर, शिवनारायण चंदेल, ईश्वर सेन, होमेन्द्र साहू, दीनबंधू साहू
थाना रूद्री की कार्यवाही
◆ स्थान: ग्राम रूद्री पंचायत भवन के सामने
जप्ती: 1,530/- रूपये एवं 52 ताश पत्ते
आरोपी: राजेश्वर साहू, छगन साहू, सत्तु यादव
🔹 थाना कुरूद की कार्यवाही
● स्थान: ग्राम कोकड़ी नारी स्कूल चौक
जप्ती: 6,120/-रूपये एवं 52 ताश पत्ते
आरोपी: योगेश साहू, भूगेन्द्र साहू, नरेश साहू, टिलेश्वर साहू
चौकी बिरेझर की कार्यवाहियां
स्थान: ग्राम अंवरी मिनी माता चौक
जप्ती: 2,320/- रूपये एवं 52 ताश पत्ते
आरोपी: चम्पा लाल बघेल, सुशील जांगड़े, प्रवीण चंदेल, दीपक जांगड़े, भागी जांगड़े, देवा चंदेल
स्थान: ग्राम भैंसबोड रंगमंच
जप्ती: 1,610/-रूपये एवं 52 ताश पत्ते
आरोपी: ओमप्रकाश साहू, दिनकर साहू, भूषण साहू, चेलाराम
थाना सिहावा की कार्यवाही
स्थान: ग्राम सिरसिया दुर्गा मंच, सिहावा
जप्ती: 1,900/- रूपये एवं 52 ताश पत्ते
आरोपी: ओमप्रकाश साहू (38 वर्ष), राजेन्द्र साहू (42 वर्ष)
धमतरी पुलिस का संदेश
“जिले में जुआ, सट्टा, अवैध शराब और साइबर अपराध जैसे गैरकानूनी गतिविधियों पर सख्त कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। सार्वजनिक स्थलों पर अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने वालों के विरुद्ध कठोर कदम उठाए जाएंगे।”
धमतरी जिले में जुआ, सट्टा और अवैध गतिविधियों के विरुद्ध पुलिस की मुहिम लगातार जारी है।
महत्वपूर्ण सूचना
हालांकि जुआ अधिनियम के अंतर्गत दर्ज अपराध सामान्यतः जमानती होते हैं, परंतु यह एक दंडनीय अपराध है जो व्यक्ति के अपराधिक रिकॉर्ड में दर्ज रहता है।
कई बार ऐसे मामलों के कारण फटाका लाइसेंस के आवेदन, चरित्र सत्यापन, सरकारी नौकरी में पुलिस वेरिफिकेशन, या पासपोर्ट जैसी महत्वपूर्ण सुविधाओं के लिए आवेदन करते समय व्यक्तियों को कठिनाई एवं विलंब का सामना करना पड़ता है।