Dhamtari News: 67 साल के बुजुर्ग ने 28 साल की प्रेमिका को मार डाला, चाकू घोंपकर ले ली जान...जानिए घटना

Dhamtari News: छत्तीसगढ़ के धमतरी में बुजुर्ग ने प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया है।

Update: 2025-08-25 10:20 GMT

Dhamtari News: धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी में 67 साल के बुजुर्ग ने 28 साल की प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी का नाम जगन्नाथ जांगड़े है। मृतिका के साथ बुजुर्ग का प्रेम संबंध था। घटना वाले दिन दोनों के बीच विवाद हुआ था। इस दौरान बुजुर्ग ने चाकू से प्रेमिका पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घटना में प्रेमिका की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगे की जाँच कार्रवाई की जा रही है।

दरअसल, ललेश बंजारे 30 वर्ष निवासी ग्राम हसदा चौकी करेलीबाड़ी द्वारा सूचना दी गई कि उसकी बहन पुष्पा मारकंडे की हत्या उसके प्रेमी ने कर दी है। चौकी प्रभारी करेलीबाड़ी द्वारा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर आरोपी जगन्नाथ जांगड़े को गिरफ्तार किया गया।

जानिए घटना का कारण

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतिका से उसका प्रेम प्रसंग था। उसे शक था कि मृतिका का किसी अन्य व्यक्ति से संबंध है। इसी शक और गुस्से में आकर उसने मृतिका की चाकू मारकर हत्या कर दी।

पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध चौकी करेलीबाड़ी अप.क्र. 127/25 धारा 103, 115(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

आरोपी का नाम

जगन्नाथ जांगड़े पिता करिया जांगड़े उम्र 67 वर्ष निवासी ग्राम हसदा चौकी करेलीबाड़ी थाना कुरूद, जिला धमतरी(छ.ग.)

मीडिया से चर्चा में कुरूद एसडीओपी रागिनी मिश्रा ने बताया कि "आरोपी 67 साल का बुजुर्ग हैं। बुजुर्ग और महिाल का पिछले कुछ महीनों से प्रेम संबंध था। महिला का किसी अन्य व्यक्ति से संबंध की जानकारी होने पर उसी चरित्र शंका और शक पर बुजुर्ग ने महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी।"

चौकी प्रभारी करेलीबाड़ी एवं उनकी टीम द्वारा की गई कार्रवाई से गंभीर अपराध का खुलासा हुआ और आरोपी गिरफ्तारी से बच नहीं सका।



Tags:    

Similar News