Dhamtari Crime News: शराब पीने का था मन, लेकिन दुकान थी बंद: तो चोरी की वारदात को दे दिया अंजाम, अब हुआा गिरफ्तार
Sharab Dukan Me Chori: धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में शराब दुकान में चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने शातिर तरीके से चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आरोपी के कब्जे से चोरी की शराब और नगद बरामद की है।
Dhamtari Crime News
Sharab Dukan Me Chori: धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में शराब दुकान में चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने शातिर तरीके से चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आरोपी के कब्जे से चोरी की शराब और नगद बरामद की है।
आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र की है। आरोपी ने तीन दिन पहले कोतवाली थाना क्षेत्र के दानीटोला में स्थित शराब की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है। साथ ही उसे कोर्ट में पेशकर जेल भी भेज दिया है। वहीं पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 हजार नगद और शराब बरामद की है।
छत तोड़कर शराब दुकान में घुसा था आरोपी
दुर्गेश सोनकर ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 5 अक्टूबर की रात अज्ञात आरोपी ने दानीटोला में स्थित शराब दुकान में घुसकर 2400 नगद के साथ ही एक बोतल अंग्रेजी शराब और तीन पौवा की चोरी कर ली है। अज्ञात आरोपी शराब दुकान की छत तोड़कर घुसा था और नगद के साथ ही शराब पर भी हाथ साफ कर दिया था।
शराब पीकर पैसे कर दिए थे खर्च
शिकायत के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु की। इस दौरान पुलिस ने मुखबिर और संदेह के आधार पर बर्दीपारा के रहने वाले कृष्णा निर्मलकर को अपनी हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की तो उसने चोरी की बात कबूल कर ली। उसने बताया कि छत तोड़कर वह शराब दुकान में घुसा था, जहां से उसने नगद और शराब की चोरी की थी। चोरी की आधी शराब को वह पी लिया और आधे पैसों को उसने खर्च कर दिए। इसके बाद पुलिस ने उसके पास से चोरी की शराब और एक हजार नगद बरामद किया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।