Dhamtari Accident: शादी समारोह से लौट रहे मां-बेटे की मौत, पसरा मातम...

Dhamtari accident: शादी समारोह से लौट रहे मां-बेटे की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। दो लोगों की मौत की खबर के बार परिवार और गांव में मातम पसरा हुआ है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Update: 2025-06-04 07:20 GMT

Dhamtari accident: रायपुर। छत्तीसगढ़ की छत्तीसगढ़ के धमतरी में बीती रात भीषण सड़क हादसा हो गया। शादी समारोह से लौट रहे मां-बेटे की कार अनियंत्रित होकर पुल के डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार सवार मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना धमतरी जिले के सिहावा की है। बेलरगांव निवासी त्रिलोक देवागंन का परिवार दुर्ग शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया हुआ था। रात में समारोह से वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान गट्टासिल्ली सिहावा रोड पर दुधाव मोड़ के पास क्रेटा कार अनियंत्रित होकर पुल के डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना भयावह था कि कार के परखच्चे उड़ गये और मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में प्रेमा देवांगन पति त्रिलोक देवांगन, बेटा जयकांत देवांगन शामिल है।

इस घटना में कार सवार पिता गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के चारों एयर बैग भी खुले थे फिर भी मां-बेटे की मौत हो गई।

इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर सिहावा पुलिस पहुंची। रात में ही कार के अंदर से दोनों के शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दी गई। रात में ही परिजन मौके पर पहुंचे थे। परिजनों का इस घटना के बाद रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, एक ही परिवार के दो लोगों की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

जयकांत बेलरगांव में एनएसयूआई ब्लाॅक अध्यक्ष रह चुका था। पिता बर्तन और ज्वेलरी की शाॅप चलाते हैं।



Tags:    

Similar News