Delhi Police ASI Arrested: रिश्वत लेते पकड़ाया ASI तो हवा में उड़ा दिए नोट, पैसे लूटने लोगों में मची होड़
ASI Ne Hawa Me Uda Diye Note: नई दिल्ली: भारत की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक ASI ने रिश्वत के पैसे हवा में उड़ा दिए। जिसे लूटने के लिए वहां भीड़ लग गई। इसके बाद पुलिस ने ASI को गिरफ्तार कर लिया।
Delhi Police ASI Arrested
ASI Ne Hawa Me Uda Diye Note: नई दिल्ली: भारत की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक ASI ने रिश्वत के पैसे हवा में उड़ा दिए। जिसे लूटने के लिए वहां भीड़ लग गई। इसके बाद पुलिस ने ASI को गिरफ्तार कर लिया।
झूठे केस में फंसाने की दी थी धमकी
यह पूरा मामला पुरानी दिल्ली के हौजकाजी थाना की है। हौजकाजी थाने में एक व्यक्ति के खिलाफ झूठा केस दर्ज किया गया था, जिससे हौजकाजी थाने के ASI राकेश कुमार ने 15 हजार की रिश्वत मांगी थी और उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी थी। जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति ने 9 सितंबर को इसकी शिकायत विजिलेंस यूनिट से की थी।
ASI को रंगे हाथ पकड़ने बिछाया जाल
विजिलेंस यूनिट की टीम ने शिकायत के बाद ASI राकेश कुमार को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया। पीड़ित जब ASI को 15000 देने के लिए थाने पहुंचा, तो ASI उससे मिलने थाने के बाहर आ गया। इसके बाद पीड़ित ने ASI को 15000 की गड्डी थमा दी। लेकिन इस दौरान ASI को विजिलेंस यूनिट टीम की भनक लग गई।
पैसे लूटने उमड़ी लोगों की भीड़
विजिलेंस यूनिट टीम जब आरोपी ASI राकेश कुमार को पकड़ने आई तो उसने थाने के बाहर ही सड़क पर नोटों की गड्डी को हवा में उड़ा दिया। जिसके बाद वहां पर पैसे लूटने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने 5000 हजार रुपए लूट लिए। वहीं विजिलेंस यूनिट की टीम को रिश्वत के बस 10,000 हजार ही मिल सके। फिलहाल ASI राकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मामले की जांच जारी
इस मामले में दिल्ली पुलिस की विजिलेंस टीम ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि ASI राकेश कुमार ने पीड़ित को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 15 हजार रिश्वत मांगी है। जिसके बाद उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया और उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। इस दौरान ASI ने पैसों को हवा में उड़ा दिया। 15000 में से 5000 हजार लोगों ने लूट लिए और टीम को बस 10000 हजार ही मिले। फिलहाल मामले की जांच जारी है।