Delhi Crime News: मंगेतर ने युवती पक्ष को लगाया चूना: शादी से पहले ही पुश्तैनी सोने की ईंट बेचकर हुआ फरार

Mangetar Sone Ki It Bech kar Farar: नई दिल्ली: भारत की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक मामला सामने आया है, जहां एक युवती का मंगेतर उसी को चुना लगाकर फरार हो गया। युवती ने अपने मंगेतर को पुश्तैनी सोने की ईंट दी थी, जिसे आरोपी ने नकली से बदलकर असली सोने के ईंट को बेच दिया और फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Update: 2025-09-04 08:10 GMT

Delhi Crime News: 

Mangetar Sone Ki It Bech kar Farar: नई दिल्ली: भारत की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक मामला सामने आया है, जहां एक युवती का मंगेतर उसी को चुना लगाकर फरार हो गया। युवती ने अपने मंगेतर को पुश्तैनी सोने की ईंट दी थी, जिसे आरोपी ने नकली से बदलकर असली सोने के ईंट को बेच दिया और फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

पहले भी घर में हुई थी गहनों की चोरी 

यह पूरा मामला DBG रोड थाना क्षेत्र की है। युवती ने बताया कि 2024 में उसकी सगाई दिल्ली के कृष्णा नगर में रहने वाले नितेश वर्मा के साथ हुई थी। सगाई के कुछ महीने बाद की उसके घर से सोने-हीरे के गहने गायब हो गए थे। जिसके बाद घरवालों ने नितेश पर शक तो जताया था, लेकिन सबूत नहीं मिलने पर यह मामला दब गया। 

नकली से बदलकर असली को बेचा 

लेकिन जुलाई में युवती ने शादी के लिए नितेश को 1 किलो सोने की ईंट दी थी, जिसे आरोपी ने नकली से बदल दिया था। साथ ही असली सोने की ईंट को बेच दिया था। वहीं जब युवती ने उससे पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया और उसने चोरी की बात स्वीकारते हुए पैसे वापस करने की बात कहीं। 

एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम की कार्रवाई 

घटना के कुछ हफ्तों बाद आरोपी नितेश अपना मोबाइल बंद कर फरार हो गया। इसके बाद युवती ने इस मामले की शिकायत  DBG रोड थाने में की। शिकायत दर्ज होते ही सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने मामले की जांच शुरु की। जिसके बाद आरोपी को 2 सितंबर को गाजियाबाद को कौशांबी से गिरफ्तार कर लिया। 

सोने की ईंट के पैसों का किया ऐसा इस्तेमाल 

आरोपी कौशांबी के होटल में छिपा हुआ था। वहीं उसने पूछताछ में बताया कि सोने की ईंट को बेचने के बाद मिले रकम से उसने जमीन खरीदी और कुछ रकम अपने माता पिता को भी दे दिया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है।   

Tags:    

Similar News