Prayagraj Terrorist News: दलित लड़की को ब्रेनवॉश कर किया अगवा, फिर धर्म परिवर्तन कराकर दे रहे थे आतंकी की ट्रेनिंग, ऐसे हुआ खुलासा
Dalit Ladki Ko Aatanki Ki Training: प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग दलित लड़की (Dalit Ladki) को अगवा कर उसे आतंकी बनने की ट्रेनिंग (Aatanki Ki Training) दी जा रही थी। इसके लिए जबरन उनका घर्म परिवर्तन (Dharm Parivartan) भी कराया गया। गिरोह के चंगुल से भागकर पीड़िता ने इसकी जानकारी रेलवे पुलिस (Kerala Railway Police) को दी, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच शुरु कर दी है।
Dalit Ladki Ko Aatanki Ki Training: प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग दलित लड़की (Dalit Ladki) को अगवा कर उसे आतंकी बनने की ट्रेनिंग (Aatanki Ki Training) दी जा रही थी। इसके लिए जबरन उनका घर्म परिवर्तन (Dharm Parivartan) भी कराया गया। गिरोह के चंगुल से भागकर पीड़िता ने इसकी जानकारी रेलवे पुलिस (Kerala Railway Police) को दी, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच शुरु कर दी है।
ब्रेनवॉश कर किया अगवा
बताया जा रहा है कि प्रयागराज के फूलपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग दलित लड़की को उसके ही गांव की एक नाबालिग लड़की ने पहले उसका ब्रेनवॉश (Brainwash) किया। इसके बाद उसे अपने साथ केरल ले जाकर वहां उसका घर्म परिवर्तन (Dharm Parivartan) करा दिया, इसके बाद उसे जिहाद के नाम पर आतंकी बनने की ट्रेनिंग (Aatanki Ki Training) दे रहे थे। जैसे तैसे पीड़िता वहां से भागकर किसी तरह रेलवे स्टेशन पहुंची और रेलवे पुलिस को इसकी पूरी जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस उसे प्रयागराज ले आई। इधर पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मोहम्मद कैफ और उसकी नाबालिग साथी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं ATS की प्रयागराज यूनिट भी फूलपुर थाने पहुंची और आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है।
शादी समारोह से हुई थी अगवा
इधर इस मामले में गंगानगर जोन DCP कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि 28 जून को दलित महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 8 मई को उसकी बेटी गांव में कोटेदार के यहां शादी में गई थी, लेकिन वहां से वापस नहीं लौटी। वहीं एक दिन उसके पास उसकी बेटी का कॉल आया था। उसने बताया था कि गांव की एक नाबालिग उसका ब्रेनवॉश कर उसे अपने साथ केरल ले आई है और उसका धर्म परिवर्तन (Dharm Parivartan) कराकर आतंकी बनने की ट्रेनिंग (Aatanki Ki Training) दी जा रही है। इधर मामले की जांच में जुटी प्रयागराज पुलिस को भी केरल रेलवे पुलिस का कॉल आया और उसने लड़की के बारे में जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस उसे प्रयागराज लेकर आई।
जांच पड़ताल में जुटी टीम
पीड़िता ने बताया कि केरल में उसका धर्म परिवर्तन (Dharm Parivartan) कराकर आतंकी बनने की ट्रेनिंग दी जा रही है। इस दौरान आरोपी कैफ ने उसके साथ छेड़खानी भी की। वहीं उसने आगे बताया कि आरोपी पहले उसे दिल्ली ले गया था, जहां से उसे केरल ले जाया गया। इसके बाद उसे कुछ लोगों से मिलाया गया और पैसे का लालत लेकर उसका धर्म परिवर्तन (Dharm Parivartan) कराया गया। इतना ही नहीं इसके बाद उसे आतंकी की ट्रेनिंग (Aatanki Ki Training) भी देने लगे। मौका पाकर वह उनके चंगुल से भाग निकली और इसके जानकारी केरल रेलवे के पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस और ATS की प्रयागराज यूनिट इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।