Crime News Today: सूनसान जगह पर प्रेमी के सामने युवती से गैंगरेप! 7 आरोपी हिरासत में, इलाके में मचा हड़कंप
ओडिशा के गंजाम जिले में गोपालपुर बीच पर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रविवार की रात एक 20 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म की घटना घटी। युवती के प्रेमी के सामने ही आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Crime News Today
ओडिशा के गंजाम जिले में गोपालपुर बीच पर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रविवार की रात एक 20 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म की घटना घटी। युवती के प्रेमी के सामने ही आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक युवती के साथ ये घटना तब घटी जब वो अपने प्रेमी के साथ रज पर्व मनाने के लिए निकली थी। युवती अपने प्रेमी के साथ गोपालपुर बीच पर गई थी, जहां वे सुनसान जगह पर एक साथ बैठे थे तभी अचानक 10 युवकों का समूह आया फिर युवकों ने पहले तो दोनों की तस्वीरें ली फिर तस्वीर को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगे उसके बाद उन्होने पीड़िता के प्रेमी के हाथ पैर बांध दिए और सभी युवको ने बारी बारी से युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
इस घटना के बाद पीड़िता अपने प्रेमी के साथ गोपालपुर पुलिस स्टेशन पहुंची और पुलिस को इस पूरे वारदात की जानकारी दी। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस हरकर में आई और त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पीड़िता और सभी आरोपियों की मेडिकल जांच कराई जा रही है। पुलिस के मुताबिक अपराध में और भी युवक शामिल हो सकते हैं जिनकी तलाश जारी है। घटनास्थल के पास का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस तलाश कर रही है।