Crime News Hindi: पत्नी-सास की हत्या कर बगीचे में दफनाई लाश, ऊपर लगा दिया केले का पेड़... दोहरे हत्याकांड की खौफनाक कहानी
Crime News Hindi: ओडिशा के मयूरभंज जिले से हत्या का एक बेहद ही सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक सनकी आदमी ने अपनी पत्नी और सास की बेरहमी से हत्या कर दी. इसके बाद उसने दोनों के शवों को घर के पीछे एक गड्ढे में दफन कर दिया.
mayurbhanj murder case
Crime News Hindi: मयूरभंज: ओडिशा के मयूरभंज जिले से हत्या का एक बेहद ही सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक सनकी आदमी ने अपनी पत्नी और सास की बेरहमी से हत्या कर दी. इसके बाद उसने दोनों के शवों को घर के पीछे एक गड्ढे में दफन कर दिया. फिर किसी को शक न ही इसलिए ऊपर केले का पौधा लगा दिया.
शख्स ने की पत्नी और सास की हत्या
यह मामला उदाला तहसील के नुआगांव गांव का है. मृतक महिलाओं की सोनाली दलाई(23) और उसकी मां सुमती दलाई(55) के रूप में हुई है. दोनों की पत्थर से कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गयी थी. सोनाली और सुमती की लाश सड़ी गली हालत में मिली. दोनों की हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि सोनाली दलाई का पति और सुमती दलाई का दामाद देबाशीष पात्रा है. देबाशीष पात्रा ने 15 जुलाई को पत्नी और सास की पत्थर से पीट-पीटकर हत्या कर दी. उसके बाद घर के पीछे गड्ढे खोद कर उसमे दोनों को दफ़न कर दिया. इतना ही नहीं उसके पर केले का पौधा लगा दिया. ताकि किसी को शक न हो.
गड्ढे में दफनाकर लगाया पेड़
हत्या के बाद खुद थाने जाकर पत्नी और सास के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस दोनों की छानबीन में जुटी हुई थी. लेकिन कुछ पता नहीं चल पा रहा था. इसका खुलासा तब हुआ जब गांववालों को घर के पीछे की जमीन खोदी हुई दिखी. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. जब पुलिस ने बगीचे की खुदाई करवाई तो दो सड़े-गले शव मिले. लाश सोनाली दलाई और उसकी मां सुमती दलाई की थी.
पुलिस ने आरोपी देवाशीष को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की. पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि उसने ही दोनों की ह्त्या की थी. और फिर उसके ऊपर केले के पेड़ लगा दिए थे. पुलिस ने जेसीबी की मदद लाशें बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. इस दोहरे हत्याकांड के पीछे क्या वजह है अभी इसका पता नहीं चल पाया. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही इसका खुलासा हो जायेगा.