Mohammed Shami Wife Daughter Case: क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी पर केस दर्ज, बेटी का नाम भी शामिल, लगे ये गंभीर आरोप

Cricketer Mohammed Shami Ki Patni Beti Par Case: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी (Cricketer Mohammed Shami) की पहली पत्नी हसीन जहां (Hasin Jahan) एक बार फिर विवादों के भंवर में फंस गई है। इस बार मामला उनके निजी जीवन से जुड़ा नहीं है, बल्कि पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में स्थित उनके घर के पास की एक जमीन को लेकर हुए विवाद ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया है। आरोप बेहद गंभीर है हत्या की कोशिश, मारपीट और आपराधिक षड्यंत्र। इस पूरे मामले में हसीन जहां के साथ उनकी बड़ी बेटी अर्शी जहां (Arshi Jahan) का नाम भी शामिल है,

Update: 2025-07-18 04:33 GMT

Cricketer Mohammed Shami Ki Patni Beti Par Case: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी (Cricketer Mohammed Shami) की पहली पत्नी हसीन जहां (Hasin Jahan) एक बार फिर विवादों के भंवर में फंस गई है। इस बार मामला उनके निजी जीवन से जुड़ा नहीं है, बल्कि पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में स्थित उनके घर के पास की एक जमीन को लेकर हुए विवाद ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया है। आरोप बेहद गंभीर है हत्या की कोशिश, मारपीट और आपराधिक षड्यंत्र। इस पूरे मामले में हसीन जहां के साथ उनकी बड़ी बेटी अर्शी जहां (Arshi Jahan) का नाम भी शामिल है, जो उनकी पहली शादी से हुई संतान है। 

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, घटना सूरी इलाके के वार्ड नंबर 5 की बताई जा रही है, जहां एक विवादित प्लॉट पर निर्माण को लेकर हसीन जहां का पड़ोसियों के साथ विवाद हुआ। हसीन जहां (Hasin Jahan) उस जमीन पर निर्माण कार्य करवा रही थी, जो कथित तौर पर उनकी बेटी अर्शि (Arshi Jahan) के नाम पर दर्ज है। जब निर्माण कार्य शुरु हुआ, तो पड़ोसी डालिया खातून ने आपत्ति जताई, दावा करते हुए कि जमीन विवादित है और इस निर्माण पर अवैध है। इस विरोध के बाद झगड़ा इतना बढ़ गया कि हसीन जहां (Hasin Jahan) और उनकी बेटी पर डालिया खातून के साथ मारपीट और हत्या की कोशिश करने का आरोप लग गया। वायरल हुए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि हसीन जहां झगड़े में काफी आक्रामक मुद्रा में है।

कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है

वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हसीन जहां (Hasin Jahan) और उनकी बेटी अर्शी (Arshi Jahan) के खिलाफ BNS की धराएं 126 (2), 115(2), 117(2), 109 , 351(3) और 3(5) के तहत केस दर्ज किया गया है। इन धाराओं के तहत हत्या की कोशिश, आपराधिक साजिश, उकसावे और गंभीर हमले जैसे अपराध शामिल है। पीड़ित डालिया खातून का कहना है कि मां-बेटी ने उन्हें बुरी तरह पीटा, जीससे उन्हें गंभीर चोटें आई। उन्होंने मीडिया से कहा कि यह सिर्फ जमीन का मामला नहीं है, यह एक जानलेवा हमला था।

हसीन जहां पर विवादों का पुराना साया

यह पहली बार नहीं है जब हसीन जहां (Hasin Jahan) विवादों में आई हों। वे पहले भी अपने पति मोहम्मद शमी (Cricketer Mohammed Shami) पर घरेलू हिंसा और मैच फिक्सिंग के आरोप लगाकर राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में आ चुकी है। अब एक बार फिर उनका नाम कानूनी कार्रवाई और विवादित वीडियो के कारण चर्चा में है। 

Tags:    

Similar News