Chikkamagaluru News : रूह कंपा देने वाली दरिंदगी : पहले सामूहिक बलात्कार, फिर कलयुगी बाप और नानी ने चंद रुपयों के लिए बेटी को जिस्मफरोशी में धकेला

Chikkamagaluru News : मंगलुरु ले जाकर लड़की के साथ कई दिनों तक सामूहिक रूप से बलात्कार किया गया.इस मामले में पुलिस ने बाप और मेन आरोपी शेट्टी सहित सभी 12 आरोपियों को अरेस्ट कर कड़ी कार्रवाई की हैं

Update: 2026-01-07 10:20 GMT

Chikkamagaluru News : रूह कंपा देने वाली दरिंदगी : पहले सामूहिक बलात्कार, फिर कलयुगी बाप और नानी ने चंद रुपयों के लिए बेटी को जिस्मफरोशी में धकेला

Chikkamagaluru Father Daughter Betrayal : चिक्कमगलुरु में एक कलयुग के बाप और नानी दोनों साथ मिलकर अपनी बेटी को कुछ पैसो के लिए के लिए धंधे में बैठा दिया. मंगलुरु ले जाकर लड़की के साथ कई दिनों तक सामूहिक रूप से बलात्कार किया गया.इस मामले में पुलिस ने बाप और मेन आरोपी शेट्टी सहित सभी 12 आरोपियों को अरेस्ट कर कड़ी कार्रवाई की हैं

Chikkamagaluru Father Daughter Betrayal : हमारे समाज में बाप को बच्चों और पुरे परिवार का रक्षक और पालक माना गया हैं लेकिन कर्नाटक के चिक्कमगलुरु जिले के बिरूर नामक जगह से एक ऐसी घटना के बारे में पता चला है, जिसने मानवीय मूल्यों को हिला कर रख दिया है. जहा एक बाप ने अपनी ही पुत्री को चंद रुपयों के लिए में जिस्म्फरोसी के दलदल में झोक दिया. इस घटिया घिनौने वारदात में युवती की नानी भी मिली हुई थी. पुलिस ने अभी तक सभी आरोपियों के साथ नानी को भी अरेस्ट कर लिया हैं

इस घटना का शिकार हुई युवती की माता की मृत्यु अभी हाल ही में हुई थी थोड़े समय पहले , जिसके बाद से युवतो अपने दुसरे परिवारवालों के साथ रहकर पढ़ाई कर रही थी. 12वीं क्लास की पढ़ाई पूरी करने के बाद लड़की अपने बाप के घर वापस आई थी. यही सोचकर कर की अब माँ तो नही तो पिता का साथ मिलेगा उसे क्या पता था उसके बाप की तो अलग ही प्लानिंग चल रही थी

कैसे रची यह पैसो की साजिश

पिछले महीने में बाप अपनी बेटी को लेकर उसकी नानी के घर गए. वह कुछ दिन रुकने के बाद उसकी नानी और बाप दोनों ने मिलकर युवती का सौदा कर दिया. इस दौरान भरत नाम का एक आदमी वहां आया , जिसने उसके बाप को पैसो का लालच दिया और इस धंधे पर आने को मान जाये तो अच्छा खासा पैसा मिलेगा इस तरह नानी और उसके बाप मासूम का सौदा कर डाला

मंगलुरु जाने के बाद हैवानियत का खेल

फिर निर्दयी बाप अपनी बेटी को लेकर सेट्टी के साथ मंगलुरु आ गये जब वो रस्ते में थे तो युवती ने अपने बाप को बताया की उसके पीरिएड चल रहे है और उसकी तबियत ठीक नही लग रही लेकिन घटिया लालची बाप को समझ नही आया फिर भरत ने उसे डराया धमकाया और बोला कुछ लोग आने वाले है तुमको उसके साथ शारीरिक संबध बना होगा

लड़की ने पुलिश को बताई पूरी बात

लकड़ी ने पुलिश को बताया की कैसे उसके साथ 4 लकड़ो द्वारा दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया मई रोटी रही तडपती रही लेकिन किसी को दया नही आई भूखे भेड़िये उसे दिन रात नोचते रहे बड़ी मुश्किल से युवती में पुलिश को आपबीती बताई पुलिस ने जब जाँच शुरू की तो शुरुआत में ही पता चल गया भरत शेट्टी सेक्स रैकेट का बड़ा खेल खेल रहा था अब पुलिस आगे की करवाई में लगी है

Tags:    

Similar News