Mathura Double Murder: डबल मर्डर से सनसनी! पत्नी के साथ इस हरकत से बौखलाया पति, छोटे भाई और भतीजी को चाकू से गोद डाला
Chhote Bhai Aor Bhatiji Ki Hatya: मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा (Mathura News) में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक पारिवारिक विवाद ने खूनी संघर्ष ले लिया। कहासुनी से शुरु हुुआ यह विवाद खूनी संघर्ष ले लेगा इसका किसी को कोई अंदाजा नहीं था। दरअसल, एक व्यक्ति ने अपने छोटे भाई और उसकी 18 साल की बेटी की चाकू मारकर हत्या (Chhote Bhai Aor Bhatiji Ki Hatya) कर दी। उनकी गलती सिर्फ इतनी थी कि उन्होंने आरोपी की पत्नी पर आपत्तिजनक टिप्पणी (Patni Par Apattijanak Iippani) की थी।
Chhote Bhai Aor Bhatiji Ki Hatya: मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा (Mathura News) में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक पारिवारिक विवाद ने खूनी संघर्ष ले लिया। कहासुनी से शुरु हुुआ यह विवाद खूनी संघर्ष ले लेगा इसका किसी को कोई अंदाजा नहीं था। दरअसल, एक व्यक्ति ने अपने छोटे भाई और उसकी 18 साल की बेटी की चाकू मारकर हत्या (Chhote Bhai Aor Bhatiji Ki Hatya) कर दी। उनकी गलती सिर्फ इतनी थी कि उन्होंने आरोपी की पत्नी पर आपत्तिजनक टिप्पणी (Patni Par Apattijanak Iippani) की थी। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। घटना के बाद से आरोपी फरार हो गया है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
चाकू से ताबड़तोड़ किया हमला
यह पूरा मामला गोविंद नगर क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्मस्थल के गेट नंबर 3 की है। जहां खिल्लन नाम का व्यक्ति अपनी पत्नी, छोटे भाई संजय, छोटे भाई की पत्नी और बेटी के साथ रहता था। संजय ने शुक्रवार रात को खिल्लन की पत्नी पर आपत्तिजनक टिप्पणी (Patni Par Apattijanak Iippani) कर दी थी, जो खिल्लन को नागवार गुजरी, जिसके बाद दोनों के बीच बहसबाजी शुरु हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी खिल्लन ने अपने छोटे भाई पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। वहीं जब संजय की बेटी बीच बचाव करने आई तो आरोपी ने उसपर भी चाकू से ताबड़तोड़ हमला (Bhai Aor Bhatiji Ki Hatya) कर दिया। चीखपुकार सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
मामले की जांच जारी
वहीं घटना के को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या मं इस्तेमाल होने वाले चाकू को बरामद किया। साथ ही फरार आरोपी की तलाश भी जारी कर दी है। फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा। साथ ही मृतकों से भी मामले में पूछताछ जारी है। पुलिस ने शुरुआती जांच में पारिवारिक कारणों को हत्या का कारण माना है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगाा।