Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में मेरठ जैसा कांड, पति को नींद की गोली खिलाई, हाथ-पैर खाट से बांधे और फिर बेरहमी से ले ली जान...

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पत्नी ने अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी और शव को घर में ही छोड़कर फरार हो गई थी। इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा पांच वर्ष की बच्ची ने किया है। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

Update: 2025-04-12 08:41 GMT
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में मेरठ जैसा कांड, पति को नींद की गोली खिलाई, हाथ-पैर खाट से बांधे और फिर बेरहमी से ले ली जान...
  • whatsapp icon

Chhattisgarh: सरगुजा। यूपी के मेरठ कांड के बाद अब छत्तीसगढ़ के सरगुजा में भी पति-पत्नी के रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। 5 साल की बच्ची के सामने महिला ने पति के हाथ-पैर बांधकर दुपट्टे से गला घोंट दिया। आरोप है कि पति को पत्नी की बेवफाई का पता चल गया था, जिसके बाद महिला ने पहले तो पति को नींद की गोली खिलाई, फिर उसकी हत्या कर दी। इस पूरे मामले का खुलासा मासूम बेटी ने पुलिस के सामने किया है।

जानिए घटनाक्रम

दिलदहला देने वाली घटना सरगुजा जिले के लुण्ड्रा थाना क्षेत्र की है। ग्राम पंचायत बकनाकला में मृतक मोहम्मद उम्मत 32 वर्ष अपनी पत्नी मेहरून निशा और बेटी के साथ रहता था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मेहरून निशा का किसी अन्य व्यक्ति के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसकी जानकारी उसके पति मोहम्मद उम्मत को हो गई थी। इसी बात को लेकर घर में विवाद भी होता था। प्रेम प्रसंग में मशगूल मेहरून निशा को उसके पति द्वारा टोका टाकी पसंद नहीं थी। इसी वजह से पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।

नींद की गोली, हाथ पैर खाट से बांधकर हत्या

घटना वाले दिन बेरहम पत्नी ने पति को नींद की ओवरडोज दवा खिलाई। पति जैसे ही गहरी नींद में सो गया तो पत्नी ने पहले तो पति के हाथ पैर खाट से बांध दी। फिर अपने दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। महिला जिस समय इस पूरी घटना को अंजाम दे रही थी, उसकी पांच साल की बेटी भी मौके पर ही थी। युवक की मौत के बाद महिला अपनी बेटी को लेकर बाहर से ताला बंद कर दूसरे घर में सोने चले गई थी।

बेटी ने किया खुलासा

अगले दिन सुबह पांच वर्षीय बच्ची ने मां की करतूतों की जानकारी सबकों दी। पड़ोसियों ने बच्ची की बातों को सुनकर इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

पुलिस जांच में पता चला कि महिला का अवैध संबंध चल रहा था। पुलिस जांच कर रही है कि प्रेमी भी कहीं इस हत्याकांड में शामिल तो नहीं था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ ही आरोपी महिला को गिरफ्तार कर इस संबंध में पूछताछ कर रही हैं। 

Tags:    

Similar News