CG School News: स्कूल में चाकू लेकर घुसा आरोपी, बोला-कहां है हेड मास्टर, उसे जान से मारूंगा...

CG School News: छत्तीसगढ़ में स्कूल में चाकू लेकर घुसने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी चाकू लेकर हेड मास्टर को मारने के लिए घुसा था।

Update: 2026-01-04 14:13 GMT

CG School News: सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में चाकू लेकर स्कूल के अंदर घुसने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी शराब के नशे में चाकू लेकर हेड मास्टर को मारने के लिए स्कूल के अंदर घुसा था। पीड़ित शिक्षक की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी का नाम उमेश कुमार यादव है।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है की प्रार्थी प्रमोद कुमार सूर्यवंशी थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम सेन्दुरस का उमेश कुमार यादव बड़ा चाकू लेकर स्कूल में जबरन घुस गया कर तिजराम हेड मास्टर कहा है उसे जान से खत्म कर दूँगा कहते गंदी गंदी गाली गलोच कर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न किया है प्रार्थी के रिपोर्ट पर उपरोक्त अपराध धारा पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मामला गंभीर प्रकृति का होने से एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देशASP हरीश यादव को दिए। आरोपी घटना के बाद से फरार था जो घर आया हुआ था। पुलिस की टीम ने घर से ही आरोपी को पकड़ा। हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया। आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त सबूत पाए जाने पर 4,01,2026 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

इस कार्रवाई में निरीक्षक प्रवीण राजपूत थाना प्रभारी मालखरौदा के नेतृत्व में स.उ.नि. दिलीप खलखो, आरक्षक अरुण नेताम सेतराम पटेल का विशेष योगदान रहा ।

आरोपी का नाम

उमेश कुमार यादव पिता रम्हैया लाल यादव उम्र 30 साल ग्राम पुरानी बस्ती सेंडुरस थाना मालखरौदा जिला सक्ती (छ.ग.),

Tags:    

Similar News