CG Raipur News: छात्र की मौत, तीन विदेशी स्टूडेंट गिरफ्तार, जानिए क्या थी घटना

CG Raipur News: राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद इलाके में छात्र की बिल्डिंग से गिरकर मौत मामले में तीन विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। तीनों युवक दक्षिण सुडान के है।

Update: 2025-12-27 13:57 GMT

CG Raipur News: रायपुर। रायपुर के एक निजी काॅलेज में पढ़ने वाले छात्र की 22 दिसंबर को नवा रायपुर स्थित सेक्टर 16 स्थित ईडब्ल्यूएस बिल्डिंग से गिरकर मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि मृतक छात्र सैमपुर जुदे काॅलेज की ही एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर रहा था। इसी बीच उसका बॉयफ्रेंड अपने साथियों के साथ वहां आ पहुंचा। मारपीट के डर से मृतक छात्र छत की बिल्डिंग से कूद रहा था। इसी दौरान छत से नीचे गिर कर उसकी मौत हो गई। 

जानिए घटना 

थाना मंदिर हसौद क्षेत्र के नवा रायपुर सेक्टर 16 स्थित ईडब्ल्यूएस 30/06 बिल्डिंग से नीचे गिरकर निजी कॉलेज के छात्र विदेशी नागरिक सैमपुर जुदे की मौत हो गई थी, जिस पर थाना मंदिर हसौद में मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई।

जांच में पता चला कि मृतक सैमपुर जुदे 22 दिसम्बर की शाम 7.10 बजे बिल्डिंग के पास खडे होकर अपने एक साथी के साथ बातचीत कर रहा था, उसी समय कलिंगा यूनिवर्सिटी के छात्र नोउई कुर माजाक, सबरी पालीनो व मोहम्मद खलफल्ला ओमर हसन आ पहुंचे। तीनों ने मृतक छात्र को नोउई कुर माजाक गर्लफ्रेंड के साथ छेड़छाड़ किया है कहकर विवाद करने लगे। विवाद बढ़ता देख डर कर सैमपुर जुदे वहां से बचने के लिए अपने किराये के बिल्डिंग की  सीढी से छत की ओर भागा।

तीनों युवक भी उसके पीछे-पीछे भागे, जिन्हें देखकर मृतक बिल्डिंग की छत से नीचे कूद गया। नीचे क्रांकिट रोड होने पर गिरने की वजह से सिर, मुंह व दाहिने हाथ मे गंभीर चोट लगी। मृतक के साथियों ने उसे तत्काल उपचार हेतु अस्पताल लाया, जहां डॉ. द्वारा चेक करने पर सैमपुर जुदे की मौत की पुष्टि की।

थाना मंदिर हसौद पुलिस की टीम द्वारा आरोपी नोउई कुर माजाक, सबरी पालीनो उर्फ टोनी व मोहम्मद खलफल्ला ओमर हसन को पकड़ा गया। पूछताछ करने पर आरोपियों ने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की। प्रकरण में संलिप्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 662/25 धारा 105, 3(5) बी.एन.एस. पंजीबद्ध क किया गया।

गिरफ्तार आरोपी 

01. नोउई कुर माजाक पिता कुर माजाक उम्र 23 साल निवासी हाल पता - सेक्टर 16 ब्लॉक 31 मकान नंबर 205 नवा रायपुर थाना मंदिर हसौद रायपुर। स्थायी पता - मुनकी 107 जुबा दक्षिण सुडान।

02. सबरी पालीनो उर्फ टोनी पिता पालीनो लुकुडू उम्र 22 साल निवासी हाल पता - एचआईजी 02/23 सेक्टर 29 थाना राखी रायपुर। स्थायी पता - जुबा सिटी दक्षिण सुडान।

03. मोहम्मद खलफल्ला ओमर हसन पिता ओमर हसन उम्र 22 साल निवासी सेक्टर 29 ब्लॉक 31 मकान नंबर 205 नवा रायपुर थाना मंदिर हसौद रायपुर। स्थायी पता - डीबी 383 दक्षिण सुडान। 

Tags:    

Similar News