CG Raipur Crime: ड्रग्स लेते वायरल हुआ था युवक-युवतियों का वीडियो, पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ा

CG Raipur Crime: रायपुर पुलिस ने ड्रग्स का नशा करने वाले चार युवकों को पकड़ा है। युवकों का वीडियो कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था।

Update: 2025-08-16 07:43 GMT

CG Raipur Crime: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ड्रग्स का नशा करने वाले चार युवकों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। पिछले दिनों युवकों का वीडियो ड्रग्स चाटते सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। पुलिस ने चारों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं एवं 2-2 लाख बाउण्ड ओव्हर की कार्रवाई की है। साथ ही टीनएजरों का काउंसलिंग कराकर उनके अभिभावकों को सुपुर्द किया गया है।

दरअसल, कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया में वायरल हुए थे जिसमें कुछ लोगों को ड्रग्स का नशा करते हुए देखा गया था, उक्त वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जाँच शुरू की।

एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना पुरानी बस्ती की संयुक्त टीम द्वारा वायरल वीडियो में दिख रहे युवक-युवतियों को चिन्हांकित कर पतासाजी कर पकडा गया। कुछ टिनेएजर तथा 4 व्यक्ति थे जिन्होने अपना नाम चंदन सोनकर, रितेश सोनी, शिवम धीवर तथा तैफीउद्दीन निवासी रायपुर का होना बताये। पूछताछ के आधार पर टीम के सदस्यों द्वारा उनके बताये हुए स्थानों में रेड कार्रवाई की गई।

टीम के सदस्यों द्वारा सभी के मोबाइल फोन को जब्त कर उनकी फॉरेंसिक जांच की जा रही है साथ ही संलिप्त टीनएजरों का काउंसिलिंग कराकर समझाईश देकर उनके अभिभावकों के सौंप दिया गया है।  आरोपियों में चंदन सोनकर, रितेश सोनी, शिवम धीवर तथा तैफीउद्दीन के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया। प्रत्येक के विरूद्ध 2-2 लाख रूपये के बाउण्ड ओव्हर की कार्रवाई की गई।

आरोपियों के नाम 

01 चंदन सोनकर पिता गोपी सोनकर उम्र 27 साल निवासी भाठागांव थाना पुरानी बस्ती रायपुर।

02 रितेश सोनी पिता राजू सोनी उम्र 24 साल निवासी ओम विहार थाना टिकरापारा रायपुर।

03 शिवम धीवर पिता सुनील धीवर उम्र 21 साल निवासी आमापारा थाना आजाद चौक रायपुर।

04 तैफिउद्दीन पिता हमीदउद्दीन उम्र 23 साल निवासाी अफरोज बाडी थाना मौदहापारा रायपुर।

ड्रग्स चाटती लड़की के बाद मार्केट में आया लड़कों का ड्रग्स पार्टी वाला वीडियो...

रायपुर। पिछले दिनों राजधानी रायपुर के गंज स्थित एक नामी होटल के कमरे का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में एक लड़की 500 के नोट पर ड्रग्स डालकर उसे चाट रही थी। हालांकि अबतक के पुलिस ड्रग्स लेने वाली लड़की का न तो पता लगा पाई और न ही उसे पकड़ पाई है और न ही इस मामले में कोई कार्रवाई की है। अब 2 और वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लड़के कर और फार्म हॉउस में बैठकर ड्र्ग्स पार्टी करते दिखाई दे रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर...

Tags:    

Similar News