CG News: वॉटरफॉल में डूबा छात्र, नहाने के दौरान डूब गया, दोस्तों के साथ पहुंचा था धमतरी...
CG News: इंद्रावती नदी के सातधारा जलप्रपात में नहाने पहुंचा 13 वर्षीय छात्र नदी में डूब गया। छात्र की तलाश जारी है।
दंतेवाड़ा। इंद्रावती नदी के सातधारा जलप्रपात में नहाने के दौरान नाबालिक डूब गया। नहाते–नहाते नाबालिक गहरे पानी में चला गया। नाबालिक धमतरी से दोस्तो के साथ घूमने पहुंचा था। दोस्तों की सूचना के बाद पुलिस तलाश में जुटी है। मामला बारसूर थाना क्षेत्र का है।
धमतरी का रहने वाला यश कुमार साहू (13) अपने साथियों के साथ बारसूर पहुंचा था। आज गुरुवार की सुबह 7:00 बजे या कर उसके साथी इंद्रावती नदी पर स्थित सातधारा जलप्रपात पर नहाने गए। सभी ने सातधारा जलप्रपात की ओर जाने वाले नाका को खोला और जल प्रपात की तरफ चले गए। सभी मित्र पानी में उतरकर नहाने लगे। इसी दौरान यश गहरे पानी में चला गया और डूब गया।
हड़बड़ाए दोस्तो ने वहां से निकल कर पास सीआरपीएफ 195 वीं बटालियन में जानकारी दी। इसके बाद सीआरपीएफ के अफसरों ने पुलिस को सूचना दी और गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंचे।
बताया जा रहा है कि पानी का बहाव जलप्रपात में कम है पर गहराई ज्यादा है। अभी गोताखोर तलाश में जुटे है। सूचना मिलने पर छात्र के परिजन भी मौके पर पहुंच चुके हैं।