CG News: सड़क पर मवेशी: छत्तीसगढ़ में इस जिले की पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पहली बार दो मवेशी मालिक गिरफ्तार
CG News: छत्तीसगढ़ में पहली बार मवेशी सड़क पर छोड़ने वाले दो मवेशी मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पुलिस ने मवेशी मालिकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई की।
CG News: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में अब सड़क पर मवेशी छोड़ने वाले मालिकों की खैर नहीं है। पुलिस ने मवेशी मालिकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। बिलासपुर पुलिस ने पहली कार्रवाई करते हुये दो मवेशी मालिकों को गिरफतार किया है।
दरअसल, 28 जुलाई को चकरभाठा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कड़ार-सारधा चौक के पास 19 गौवंशों को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन से कुचलने संबंधी मौत एवं गौवंशों के घायल होने की घटना हुई थी। घटना के संबंध में एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर थाना चकरभाठा में अपराध क्रमांक 292/2025 थारा 281, 325, बी.एन.एस. 184 मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जाँच के दौरान तीन मवेशी (गाय) के मालिकों का नाम ज्ञात हुआ है, जिसमें कमलेश्वर वर्मा पिता रतन वर्मा उम्र 75 वर्ष निवासी ग्राम कड़ार की दो नग गाय व विजय वर्मा पिता झूर्ख उम्र 62 वर्ष निवासी ग्राम कड़ार का एक नग गाय है, जिसको देखभाल न कर लापरवाही पूर्वक रोड में आवारा छोड़ा गया था।
घटना को गंभीरता से लेते हुए मवेशी मालिकों के विरूद्ध धारा 291 बीएनएस जोड़ी जाकर 30.07.2025 को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई।