Naxalite Commander Arrested: मुठभेड़ के बाद शिकंजे में आया नक्सली कमांडर, 8 लाख का इनामी माओवादी गिरफ्तार

Naxalite Commander Arrested: सशस्त्र नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच हो रही मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 8 लाख के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है।। पुलिस ने हथियार भी बरामद किए है।

Update: 2025-08-07 14:09 GMT

CG News

Naxalite Commander Arrested: मोहला। ऑपरेशन प्रयास के तहत सुरक्षाबलों को नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता मिली है। आठ लाख रुपये के इनामी नक्सली कमांडर श्रीकांत पुनेम को पुलिस ने जिंदा गिरफ्तार किया है। वह औंधी-मोहला संयुक्त एरिया कमेटी का सक्रिय कमांडर एवं प्रतिबंधित माओवादी संगठन डीवीसी का सदस्य है।

मदनवाड़ा पुलिस को विश्वसनीय सूचना मिली थी कि क्षेत्र अंतर्गत खुर्सेकला-कुर्सेखुर्द के जंगलों में माओवादियों की मौजूदगी है। सूचना पर आईटीबीपी व डीआरजी के संयुक्त बल ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। बुधवार शाम करीब चार बजे आमाटोला से खुर्सेखुर्द की ओर बढ़ते वक्त नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर घात लगाकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। घना जंगल होने का फायदा उठाकर ज्यादातर नक्सली भाग निकले। सुरक्षाबलों की टीम ने एक नक्सली को मौके पर दबोच लिया। गिरफ्तार नक्सली की पहचान श्रीकांत पुनेम उर्फ सुखनाम पुनेम, निवासी सावनार, थाना गंगलूर, जिला बीजापुर के रूप में हुई।

उसके पास से एक नौ एमएम की पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, दो खाली खोखे, एक स्मार्टफोन, पावर बैंक, नकद रुपये और माओवादी संगठन के दस्तावेज बरामद किए गए हैं। पूछताछ में आरोपी ने माओवादी संगठन में अपनी सक्रिय भूमिका की पुष्टि की है। उसके खिलाफ मदनवाड़ा थाने में अलग-अलग धाराओं में अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।

Tags:    

Similar News