CG News: EOW-ACB की बड़ी कार्रवाई: रायपुर सहित 20 से ज्यादा जगहोें पर रेड, DMF और आबकारी घोटाले में की छापेमारी, अधिकारियों-कारोबारियों में मचा हड़कंप

CG Me ACB-EOW Ki Raids: रायपुर: छत्तीसगढ़ में आबकारी और DMF घोटाले मामले में EOW और ACB की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। टीम ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों में 20 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी (CG Me ACB-EOW Ki Raids) की है, जिससे अधिकारियों और कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

Update: 2025-11-23 03:56 GMT

CG News

CG Me ACB-EOW Ki Raids: रायपुर: छत्तीसगढ़ में आबकारी और DMF घोटाले मामले में EOW और ACB की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। टीम ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों में 20 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी (CG Me ACB-EOW Ki Raids) की है, जिससे अधिकारियों और कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। 

20 से ज्यादा जगहों पर EOW और ACB की छापेमारी 

जानकारी के अनुसार, EOW और ACB की टीम ने रविवार सुबह छत्तीसगढ़ के कई जिलों में छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि टीम ने रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर, कोंडागांव और अंबिकापुर सहित 20 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की है। EOW और ACB की छापेमारी से अधिकारियों और कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।   

इनके घर पर हुई छापेमारी     

जानकारी के मुताबिक, EOW और ACB की टीम ने रायपुर में पूर्व आबकारी आयुक्त निरंजन दास, कारोबारी हरपाल अरोरा, सरगुजा में पशु चिकित्सक डॉ तनवीर अहमद और कारोबारी अमित अग्रवाल के घर पर छापेमारी की है। EOW और ACB की टीम  वित्तीय लेनदेन और विभागिय रिकॉर्ड से जुड़े दस्तावेज खंगाल रही है।     

पटवारी प्रमोशन घोटाला में दो अधिकारी गिरफ्तार

बता दें कि इससे पहले 20 नवंबर को छत्तीसगढ़ में पटवारी से राजस्व निरीक्षक प्रमोशन घोटाला में एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीम ने बड़ी कार्रवाई की थी। ब्यूरो की टीम ने विरेन्द्र जाटव और हेमन्त कौशिक को गिरफ्तार किया था।   

दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में किया गया पेश

राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण / एन्टी करप्शन ब्यूरो में पटवारी से राजस्व निरीक्षक प्रमोशन भर्ती घोटाला से संबंधित पंजीकृत अपराध क्रमांक-64/2025 धारा 7 (सी) भ्र०नि०अधि० 1988 यथासंशोधित 2018 एवं धारा 420, 467, 468, 471, 120बी भा०द०वि० में लगातार अधिकारी कर्मचारी एवं अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है। प्रकरण में आरोपी वीरेन्द्र जाटव, सहायक सांख्यिकी अधिकारी, कार्यालय आयुक्त भू-अभिलेख रायपुर एवं हेमन्त कौशिक, सहायक सांख्यिकी अधिकारी, कार्यालय क्षेत्रीय उप आयुक्त भू-अभिलेख रायपुर के विरूद्ध स्वयं एवं वरिष्ठ अधिकारियों को असम्यक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से परीक्षाथियों से मोटी रकम लेकर प्रश्नपत्र लोक करने एवं परीक्षा पूर्व प्रश्नों की तैयारी कराने के संबंध में पर्याप्त साक्ष्य होने पर गिरफ्तार किया गया, जिन्हें माननीय न्यायालय भ्र०नि०अधि० के समक्ष पेश कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई।

Tags:    

Similar News