CG News: डबल मर्डर खुलासा, सोते हुये बुजुर्ग को दामाद ने पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, चपेट में आने से सास की भी मौत

CG News: बैकुण्ठपुर में हुये दोहरे हत्याकांड की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Update: 2025-10-21 12:02 GMT

CG News: कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया में हुये डबल मर्डर की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। मामले में दामाद समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। दामाद ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर ससुर और सास की हत्या की थी। सोते हुये ससुर के उपर पेट्रोल डालकर आग लगा दिया था। आरोपी के पास से पुलिस ने एक कट्टा भी जब्त किया है।

दरअसल, कोरिया जिला के बचरापोंडी में 14 अक्टूबर की रात सूचना मिली थी कि ग्राम बड़े साल्ही मे रायराम केंवट के घर आग लगी है। इस सूचना पर चौकी प्रभारी स्टाफ के साथ मौके पर रवाना हुए। घर के अंदर पूरी तरह से जल जाने से मौत हो चुकी थी। मृतक की पत्नी पार्वती बाई आग में पूरी तरह से झुलस चुकी थी, जिसे तत्काल अस्पताल हेतु रवाना किया गया। घटना के संबंध में थाना बैकुण्ठपुर मे हत्या एवं हत्या के प्रयास का अपराध दर्ज किया गया।

आईजी दीपक कुमार झा व एसपी कोरिया रवि कुमार कुर्रे के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया। घटना को मृतक के दामाद सुरेश ठाकुर उर्फ कानपुरिया द्वारा अपने साथी के साथ अंजाम दिया गया था व घटना कारित करने के बाद लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था अतः आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम को अलग-अलग भाग में बांट कर फरार अरोपियों की तलाश शुरू की गई।

पूछताछ में पता चला कि दामाद रमेश ठाकुर द्वारा एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर मृतक रायराम के उपर पेट्रोल डालकर माचिस से आग लगाकर घटना को अंजाम दिया गया था। जाँच के दौरान टीम द्वारा आरोपी के स्थानीय जान पहचान के समस्त लोगों के घर में दबिस दी गई। इस दौरान पता चला की ग्राम ठगगांव (बंजारीडांड ) निवासी सहदेव सूर्यवंशी पिता कर्ण सूर्यवंशी उम्र 37 वर्ष द्वारा आरोपियों को घटना के तुंरत बाद छिपने व सुरक्षित ठिकाना बताने में सहयोग किया गया था।

सहदेव से कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। प्राप्त जानकारी एवं सायबर सेल कोरिया व रेंज सायबर थाना से प्राप्त इनपुट के आधार पर भागते हुए आरोपियों का निरीक्षक विनोद पासवान की टीम द्वारा पीछा किया गया।

इस काम में पहले कोरबा फिर पीछा करते हुए महाराष्ट्र राज्य के नागपुर में टीम पहुंचकर संभावित स्थानो में दबिस दी। इस दौरान पता चला कि कुछ घण्टे पूर्व ही आरापी किसी बड़े वारदात को अंजाम देने के फिराक मे कोरिया की ओर रवाना हो चुका है। टीम द्वारा महाराष्ट्र से लगातार पीछा किया गया। जैसे ही आरोपी छत्तीसगढ राज्य पहुँचा एक और टीम बिलासपुर की ओर रवाना कर दिया गया कोरिया पुलिस के टीम द्वारा थाना रतनपुर के प्रभारी निरीक्षक संजय राजपूत व सहा०उनि० पवन सिंह व स्टाफ के सहयोग से आरोपी सुरेश ठाकुर उर्फ कानपुरिया एवं अरोपी प्रदीप बैरागी को रतनपुर एवं कटघोरा के बीच गिरफ्तार किया।

आरोपियों द्वारा पूछताछ में बताया कि घटना को अंजाम देने के लिए सबसे पहले खडगवां के पास खाली जेरिकेन ख़रीदा था। फिर खड़गवां के पेट्रोल पम्प से ही जेरिकेन में पेट्रोल भराकर रात के अंधेरे में ग्राम बड़े साल्ही मृतक रायराम केंवट के यहाँ पहुँचे। मृतक के घर में दरवाजा न होने से प्रवेश कर सोते हुए अवस्था में रायराम के उपर पेट्रोल डालकर माचिस से आग लगा दिये। इस दौरान दूसरे कमरे में सो रही मृतक की पत्नी भी आग के फैलने से जलने लगी जिसे देखकर दोनो आरोपी मौके से फरार हो गये।

हिरासत में लेकर आरोपी के कब्जे से देशी कट्टा 7 नग जिंदा कारतूस बरामद किया गया। इसके अलावा आरोपियों द्वारा घटना के दौरान प्रयुक्त मोटर सायकल होण्डा लीवो क्रमांक UP77X 3746 को भी बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार आरोपी

01. सुरेश ठाकुर उर्फ बबलू उर्फ कानपुरिहा पिता स्व. राम भांकर उम्र 38 वर्ष निवासी विनोवा नगर चौंकी बालपुर थाना सिवाली जिला कानपुर देहात उत्तर प्रदेश हा० मु० खड़गवां कोलपारा थाना खड़गवां जिला एमसीबी (छ.ग.)

02 प्रदीप बैरागी पिता स्व. हरि दास उम्र 25 वर्ष जाति पनिका निवासी ग्राम सेमर खापा पटेल मोहल्ला थाना व जिला मण्डला म.प्र.

03. सहदेव सूर्यवंशी पिता करण साय सूर्यवंशी उम्र 37 वर्ष निवासी ठगगांव छुहाईपारा थाना खड़गवां जिला एमसीबी (छ.म.)


Tags:    

Similar News