CG News: BJP MLA के ड्राइवर पर F.I.R दर्ज, बीच सड़क पर आदिवासी युवती को लगाया गले, विरोध करने पर की मारपीट

भाजपा विधायक के ड्राइवर ने लड़की के साथ छेड़छाड़ की। सरेराह उसे जबरदस्ती गले लगा लिया। विरोध करने पर थप्पड़ भी जड़ दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है।

Update: 2025-08-11 07:59 GMT

CG News


सरगुजा। सीतापुर विधानसभा से भाजपा विधायक रामकुमार टोप्पो के ड्राइवर ने आदिवासी लड़की के साथ छेड़छाड़ कर दी। राखी के दिन भाई के साथ जा रही लड़की को जबरदस्ती ड्राइवर ने गले लगा लिया और विरोध करने पर लड़की व उसके भाई के साथ मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामला सीतापुर थाना क्षेत्र का है।

सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो के वाहन चालक उमेश प्रधान के खिलाफ आदिवासी युवती से छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप लगा है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया है कि वह राखी के दिन सीतापुर थाना क्षेत्र में अपने भाई के साथ थी। उसी समय आरोपी उमेश प्रधान निवासी ढेलसरा पहुंचा और बलपूर्वक हाथ पकड़ कर उसे अपनी तरफ खींच लिया और गले लगा लिया। विरोध करने पर तीन चार थप्पड़ भी जड़ दिया। भाई के द्वारा बीच बचाव करने पर उसके साथ भी मारपीट की। दोनों भाई बहनों के साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी।।

पीड़िता ने इसकी शिकायत सीतापुर थाने में की। जिस पर पुलिस ने धारा 296,351(2),115(2),74 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया है। इस संबंध में विधायक रामकुमार टोप्पो ने मीडिया को बताया कि ड्राइवर को अस्थाई रूप से रखा गया था। इस घटना के बाद उसे काम से निकाल दिया गया है।



Tags:    

Similar News