CG News: 50 लाख रुपये दहेज के लिए प्रताड़ना, पति पर रिपोर्ट दर्ज...
रायपुर की महिला आरोप–10 लाख रुपये, जेवर व लाखों का सामान देने के बाद भी मारपीट. स्वयं और बच्चों की जान को खतरा बताते हुए महिला ने पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
बिलासपुर | दहेज में 10 लाख रुपये नकद व सोना सहित लाखों रुपये का सामान देने के बाद भी पति व सास-ससुर मायके से 50 लाख रुपये की मांग कर प्रताड़ित कर रहे थे। विवाहिता ने परेशान होकर रायपुर के महिला थाने में शिकायत की है। महिला का आरोप है कि पति जुआ–सट्टा खेलने का आदी है। कई लड़कियों से भी अनैतिक संबंध रखता है। मना करने पर बच्चों और उसके साथ मारपीट करता है। चार साल पहले पति के खिलाफ बिलासपुर के सिविल थाने में जुआ मामले में रिपोर्ट दर्ज हुई थी।
रायपुर तेलीबांधा निवासी संदीप कौर की शादी 2013 में बिलासपुर के टिकरापारा, दयालबंद निवासी महेंद्र सिंह गंभीर के बेटे गुरविन सिंह से हुई थी। ससुराल वालों की मांग पर कार के लिए 10 लाख रुपये नकद, सोने के जेवर व अन्य सामान सहित लाखों का सामान दिया गया था। शादी के कुछ दिनों बाद पति शराब पीकर मारपीट करता था और मायके से 50 लाख रुपए नकद व सोना लाने के कहता था। इसमें सास-ससुर उसके पति का साथ देते थे। 19 दिसंबर 2022 को वह बुआ के बेटे की शादी में शामिल होने रायपुर गई। यहां से पिता के घर पहुंची तो पति गुरविन सिंह भी आ गया और शराब के नशे में मारपीट करने लगा। इससे मेरे चेहरे व पीठ में चोटें आई थी। पति ने मेरे पिता को धमकी थी कि तुम अपनी बेटी को मेरे पास 50 लाख रुपये के साथ भेजना, तभी मैं इसे अपने घर में रखूंगा। महिला का आरोप है कि उसका पति आदतन शराबी, गांजा, हुक्का, जुआ– सट्टा खेलने का आदी है। 12 जुलाई 2020 को पुलिस ने जुएं खेलने के आरोप में 22 लोगों को पकड़ा था। उसमें मेरा पति भी शामिल था। अन्य लड़कियों से भी अनैतिक संबंध रखता है। घर में लड़की लाने की घटना का सीसीटीवी भी मिल चुका है। महिला का कहना है कि ससुराल में उसकी और उसके बच्चों की जान का खतरा हैं। वह अपने पति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई चाहती है।
0 जुआ–सट्टा में हराने के बाद मारपीट
पीड़ित महिला ने बताया कि शादी के दो–साल साल का दांपत्य जीवन ठीक रहा। उनके दो जड़वां सहित तीन बच्चे है। बड़ा बटा 10 वर्ष व जुड़वा बच्चे पांच वर्ष के है। पति ने शादी के तीन वर्ष बाद शराब के नशे में आकर गाली-गलौज के साथ मारपीट शुरू कर दिया। बच्चों के साथ भी मारपीट करता है। मायके से रुपये लाने का दबाव बनाता था। कई लड़कियों से संबंध होने के कारण भी मुझे प्रताड़ित करता है। जुआ–सट्टा में रुपये हारने के बाद घर आकर मुझसे लड़ाई झगड़ा करता हैं। जुआ–सट्टा में पति पैसा हारते थे तो गुंडे घर तक पैसा वसूलने आ जाते थे कि पिछले कई वर्षों से मुझे परेशान करते आ रहा है।