CG Naxal News: दो ग्रामीणों की हत्या, रात में नक्सली आये और अगवा कर ले गये, मचा हड़कंप

CG Naxal News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना हरकत को अंजाम दिया है। दो ग्रामीणों की अगवा कर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

Update: 2025-07-21 07:36 GMT

naxal

CG Naxal News: बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया। माओवादियों ने धारदार हथियार से हमला कर घटना कां अंजाम दिया। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, घटना 20-21 जुलाई की दरम्यानी रात की है। बताया जा रहा है कि आधा दर्जन नक्सली धारदार हथियार से लैस होकर गांव पहुंचे थे। इस दौरान नक्सलियों ने छुटवाई निवासी कवासी जोगा 55 वर्ष और बड़ा तर्रेम निवासी मंगलू कुरसम को अगवा कर अपने साथ ले गये।

थोड़ी दूर ले जाकर दोनों ग्रामीणों की हत्या कर दी गई। घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल नक्सलियों ने हत्या की घटना को क्यों अंजाम दिया, इसकी जांच की जा रही है। इलाके में डर का माहौल है। वहीं, ग्रमीणों की हत्या के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

बता दें कि बीते दिनों बीजापुर जिले के भोपालपटनम ब्लाक के ग्राम कोण्डापडगु में आईईडी ब्लास्ट में 16 साल का एक नाबालिग घायल हो गया। हादसे के बाद जवानों ने बालक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

Tags:    

Similar News