CG में संस्कारी चोरः भगवान को प्रणाम, फिर गहने, दान पेटी उठा ले गया, 13 सालों से सिर्फ मंदिरों में ही चोरी, घटना के बाद बदल लेता था कपड़े...

CG News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग पुलिस ने एक ऐसे चोर को पकड़ा है, जो पिछले 13 सालों से सिर्फ मंदिरों में ही चोरी कर रहा था। रात के अंधेरे में मास्क पहनकर मंदिर के अंदर घुसता था, फिर भगवान को प्रणाम कर गहने व दान पेटी चोरी कर फरार हो जाता था....

Update: 2025-08-28 13:34 GMT

CG News: दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग पुलिस ने एक अनोखे चोर को गिरफ्तार किया है। चोर मंदिर में प्रवेश कर पहले भगवान से माफी मांगता था, फिर गहने और दान पेटी लेकर रफू-चक्कर हो जाता था। आरोपी इतना शातिर था कि चोरी के बाद पुलिस से बचने के लिए अपने कपड़े बदलकर नया रूप ले लेता था।

दरअसल, ये पूरा मामला दुर्ग जिले के नेवई थाना क्षेत्र का है। यहां से एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें साफ तौर पर देख सकते हैं कि चोर मंदिर में प्रवेश करते ही पहले भगवान को प्रणाम किया, फिर गहने और दान पेटी में रखे पैसे लेकर फरार हो गया।

Full View

चोरी की घटना को एसएसपी ने गंभीरता से लिया 

मंदिरों में हुये चोरी की घटना को एसएसपी विजय अग्रवाल ने गंभीरता से लिया और शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। एसीसीयू और थाना नेवई की टीम को जाँच में लगाया गया।

CCTV की मदद से चोर तक पहुंची पुलिस

टीम ने करीब 2 दर्जन से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। सायबर टीम की मदद ली गई, मुखबिर लगाए गये। लगातार सीसीटीवी फूटेज का अवलोकन से आरोपी के आने-जाने वाले रास्ते एवं घर तक पहुंचने का पता चला, जिसके बाद चोर की घेराबंदी कर पकडा गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी यशवंत उपाध्याय ने बताया कि पूर्व में 2011-12 में मारपीट के प्रकरण में जेल गया था। जेल में आरोपी की मुलाकात चोरी के अन्य अपराधियों से हुई। जेल में रहकर आरोपी का मन चोरी की ओर झुक गया।

2012 से कर रहा था चोरी 

जेल से 2012 में छूटने के बाद आरोपी ने मंदिरो में चोरी करना शुरू किया। चोरी के दौरान आरोपी जिस मंदिर में चोरी करता था, उस मंदिर की पहले रेकी करता था। रेकी पूरी होने पर दूसरे दिन आरोपी चोरी करने अपने जूपीटर में पहुंचता और घटनास्थल से कुछ दूरी पर वाहन खड़ी करता था।

चोरी के बाद बदल लेता था कपड़े

आरोपी पैदल जाकर मंदिर का ताला तोडकर चोरी की घटना को अंजाम देता था। चोरी से पहले भगवन को प्रणाम करता था। घटना के बाद वापस अपने जूपीटर के पास आकर कपडे चेंज कर लेता था। बार-बार आरोपी द्वारा कपडे बदलने से आरोपी की पहचान नहीं हो पा रही थी।

चोरी के बाद मुख्य मार्ग का उपयोग न करके गली-महल्लों से फरार हो जाता था, ताकि कैमरो की जद में ना आ सकें। आरोपी ने अभी तक कई मंदिरों में चोरी करने की बात स्वीकार की है। सीसीटीवी फुटेज की वजह से ही शातिर आरोपी तक पुलिस पहुंच सकी। 

इस कार्रवाई में एसीसीयू एवं थाना नेवई की उल्लेखनीय भूमिका रही ।

गिरफ्तार आरोपी

यशवंत उपाध्याय उर्फ राजू, 45 वर्ष पता थाना वैशाली नगर।


Tags:    

Similar News