CG DEO Aagjani: डीईओ ऑफिस में लगी आग की होगी जांच, डीपीआई ने बनायी जांच टीम, 5 दिन में देनी होगी रिपोर्ट...दोषी पाए जाने पर होगी कार्रवाई...
CG DEO Aagjani: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के डीईओ ऑफिस में आगजनी की जांच के लिए डीपीआई ने जांच टीम गठित की है। साथ ही जांच रिपोर्ट पांच दिन में पेश करने को कहा गया है।
CG DEO Aagjani: रायपुर। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भीषण आगजनी मामले में लोक शिक्षण संचालनालय ने जांच टीम गठित की है। टीम में संजीव श्रीवास्तव संभागीय संयुक्त संचालक रायपुर को अध्यक्ष बनाया गया है।
वहीं, बजरंग प्रजापति सहायक संचालक लोक शिक्षण संचालनालय को सदस्य और सतीश नायर सहायक संचालक लोक शिक्षण संचालनालय को सदस्य बनाया गया है।
गठित समिति को 5 दिवस के भीतर अपनी रिपोर्ट संचालक लोक शिक्षण छत्तीसगढ़ को प्रस्तुत करनी होगी। नीचे देखें आदेश...
दरअसल, ये पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का है। डीईओ कार्यालय में 17 जनवरी शनिवार की रात अचानक भीषण आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिए। इधर आग लगते ही कार्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई। कर्मचारी और आसपास मौजूद लोग तुरंत बाहर निकले और इसकी सूचना तत्काल पुलिस व दमकल की टीम को दी गई।
बताया जा रहा है कि आग कार्यालय के स्टोर रूम में लगी, जहां बड़ी संख्या में महत्वपूर्ण शासकीय दस्तावेज और रिकॉर्ड रखे हुए थे।
आग की लपटों में कई स्कूल की फाइलें, मध्यान्ह भोजन योजना, अनुकंपा नियुक्ति, स्कूलों की मान्यता, से जुड़ी शिकायतें व विभिन्न विभागीय संबंधित फाइलें जलकर खाक हो गईं। आगजनी की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाया गया।
बताया जा रहा है कि जैसे ही आग लगी तो आसपास रहने वाले लोगों को इसकी सूचना दी गई और उन्हें बाहर निकाला गया। साथ ही कार्यालय परिसर को भी पूरी तरह से खाली करा लिया गया था। वहीं, आग कैसे लगी और इसका कारण क्या था? यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।
शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, लेकिन अधिकारिक पुष्टि जांच के बाद ही होगी। आगजनी की सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
वहीं, इस घटना में महत्वपूर्ण दस्तावेजों के जलने से कई महत्वपूर्ण मामलों की जांच में इसका असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।