CG Crime News: रायपुर के टेक्नो पार्टी में बवाल...गैंग ने जमकर मचाया उत्पात, लाठी-डंडों से मारपीट कर की तोड़फोड़

Techno Party Me Marpit: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक होटल में टेक्नो पार्टी के दौरान जमकर बवाल (Techno Party Me Marpit) हुआ है। यहां एक गैंग ने आपसी विवाद में जमकर मारपीट की है और गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की है, जिससे वहां मौजूद लोगों में दहशत का माहौल बन गया।

Update: 2025-12-21 06:04 GMT

CG Crime News

Techno Party Me Marpit: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक होटल में टेक्नो पार्टी के दौरान जमकर बवाल (Techno Party Me Marpit) हुआ है। यहां एक गैंग ने आपसी विवाद में जमकर मारपीट की है और गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की है, जिससे वहां मौजूद लोगों में दहशत का माहौल बन गया। 

होटल में टेक्नो पार्टी के दौरान मारपीट      

यह पूरा मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र की है। यहां के एक होटल में टेक्नो पार्टी आयोजित की गई थी। इसी दौरान एक गैंग ने वहां लाठी-डंडे बरसाना शुरू कर दिया और तोड़फोड़ भी की, जिससे वहां हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। 

राहुल गवली गैंग ने जमकर बरसाए लाठी-डंडे         

जानकारी के मुताबिक, नया रायपुर के ऐलसवेयर होटल में शनिवार रात टेक्नो पार्टी आयोजित की गई थी, तभी राहुल गवली गैंग का पार्टी में शामिल शुभम लेखवानी के साथ विवाद हो गया और देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गई। इस दौरान राहुल गवली गैंग ने शुभम की न सिर्फ लाठी-डंडे से पिटाई की बल्की वहां गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की। 

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

पार्टी में मौजूद अन्य लोगों का कहना है कि देर रात होटल में नाच-गाना चल रहा था। इसी दौरान कुछ लोग वहां लाठी-डंडा लेकर पहुंचे और एक युवक पर हमला कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंनें वहां गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई।  इधर सूचना मिलते ही मंदिर हसौद पुलिस मौके पर पहुंची तब तक सभी आरोपी फरार हो चुके थे। इस मारपीट के पीछे आपसी और पुरानी रंजिश की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में वहां लगे सीसीटीवी खंगाल रही है ।       

रेव पार्टी में पुलिस की दबिश

बता दें कि इससे पहले रायपुर में देर रात चल रही रेव पार्टी में पुलिस ने दबिश दी थी। इस दौरान पार्टी कर रहे 22 युवक-युवतियों को पकड़ा था। साथ ही मौके से शराब व अन्य नशे की सामग्री जब्त की गई थी। पकड़े गये लोगों में 7 लड़कियां भी शामिल हैं। 

फार्म हाउस में कर रहे थे हुल्लड़ बाजी

दरअसल, 17-18 दिसम्बर की रात सूचना मिली कि थाना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पिरदा स्थित जेडी फार्म हाउस में देर रात नशे में युवक-युवतियों के द्वारा हुल्लड़ बाजी कर रहे थे। एसएसपी के निर्देश पर एण्टी क्राईम व साईबर यूनिट, थाना विधानसभा पुलिस की टीम द्वारा मौके पर रेड मारी गई। कुछ लड़के व लड़कियां पार्टी करते हुये हुल्लड़ बाजी कर रहे थे, जिन्हें पुलिस टीम द्वारा समझाईश देने व शांत कराने का प्रयास करने पर भी हुल्लड़ करने लगे। पुलिस ने 15 लड़के एवं 7 लड़कियों सहित कुल 22 लोगों के विरूद्ध थाना विधानसभा में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् कार्रवाई की गई। सभी को जेल भेज दिया गया है।

Tags:    

Similar News