CG Crime News: चोरों को पकड़ने वाली पुलिस का ही लैपटाॅप चोरी, थाने के अंदर से उठा ले गया, FIR के लिए थानेदार और SSP को लिखा पत्र

CG Crime News: छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में चोरों को पकड़ने वाली पुलिस के थाने से किसी ने लैपटाॅप पार कर दिया। थाने के अंदर से पुलिस कर्मियों की मौजूदगी के बीच लैपटाॅप चोरी की घटना ने सनसनी फैला दी है।

Update: 2025-07-08 08:55 GMT

CG Crime News: कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है कि वे अब अपना शिकार पुलिसकर्मियों को बना रहे हैं। चोरों में लगता है अब पुलिस का खौफ ही नहीं रहा, तभी तो पुलिसकर्मियों की मौजूदगी के बीच थाने के अंदर से लैपटाॅप चुरा ले गये। इस घटना के बाद से थाने के टीआई और पूरे स्टाॅप की जमकर किरकिरी हो रही है।

इधर, पुलिस अपनी लाज बचाने लैपटाॅप चोर को जगह-जगह खोज रही है। बताया जा रहा है कि लैपटाॅप थाने के पुलिसकर्मी का था।

दरअसल, ये पूरा मामला भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र का है। 3 जुलाई को भानुप्रतापुर थाने के पीड़ित आरक्षक ने काम खतम करने के बाद अपने मेज के दराज में लैपटाॅप रखकर रात साढ़े 9 बजे घर चले गये। अगले दिन सुबह थाने पहुंचे और दराज खोलकर देखे तो लैपटाॅप गायब था। पुलिस थाने के अंदर से लैपटाॅप चोरी होने की घटना आग की तरह पूरे थाने में फैल गई। पुलिसकर्मियों ने थाने के अंदर हर जगह लैपटाॅप खोजना शुरू किया, लेकिन लैपटॉप नहीं मिला। थाने जैसे सुरक्षित जगह से पुलिसकर्मियों की मौजूदगी के बीच किसी ने लैपटाॅप पार कर दिया। यह अपने आप में थाने के पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़ा करता है।

एसएसपी से लिखित शिकायत 

इधर, थाने के कांस्टेबल ने इसकी लिखित शिकायत कांकेर एसएसपी और थाने के टीआई से की है। साथ ही मामले में जाँच-कार्रवाई करने का अनुरोध किया हैं।

बता दें कि पिछले कुछ समय से भानुप्रतापुर में चोरी की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। बीते दिनों थाने से कुछ ही दूरी पर राम जानकी हनुमान मंदिर में चारों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इसकी शिकायत भी दर्ज कराई गई थी, लेकिन अभीतक के चोरों को पकड़ने में पुलिस को सफलता नहीं मिल पाई है।

Tags:    

Similar News