CG Crime News: छेड़छाड़ करने वाला शिक्षक गिरफ्तार, परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर जबरदस्ती करने की कोशिश, पुलिस ने भेजा जेल

CG Crime News: परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर जबरदस्ती करने की कोशिश करने वाले शिक्षक को पुलिस ने जेल भेज दिया है। आरोपी शिक्षक का नाम शैलेष वर्मा है।

Update: 2025-06-18 10:36 GMT

CG Crime News: बलौदाबाजार भाटापारा। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार भाटापारा पुलिस ने छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पीड़ित छात्रा के साथ आरोपी शिक्षक जबरदस्ती करने की कोशिश कर रहा था। छात्रा अपने परिजनों के साथ थाने पहुंच कर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में आरोपी शिक्षक शैलेश वर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक, घटना सुहेला थाना क्षेत्र की है। पीड़िता छात्रा ने शिकायत में बताया था कि वो पुरक परीक्षा दिलाने के लिए गई हुई थी। इस दौरान आरोपी शिक्षक ने उसे परीक्षा में पास करने का झांसा दिया और उससे छेड़छाड़ करने लगा।

पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी जबरदस्ती करने की कोशिश करने लगा। पीड़िता जैसे-तैसे आरोपी के चंगुल से खुद को छुड़ाकर अपने घर पहुंची और इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी।

परिजनों ने मामले में बिना देरी किये 16 जून को सुहेला थाना में शिकायत दर्ज कराये। इधर, पुलिस ने नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ के मामले को गंभीरता से लिया और शासकीय स्कूल के शिक्षक शैलेश वर्मा को गिरफ्तार किया। आज आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

बताया जा रहा है कि आरोपी शिक्षक पहले भी इसी तरह के मामले में जेल जा चुका था।  


Tags:    

Similar News