CG Crime News: छात्र मर्डर खुलासाः मोबाइल गेम को लेकर हुआ था विवाद, दोस्त ने ही चिन्मय की गला दबाकर कर दी थी हत्या, शव को स्कूल में छुपाया...

CG Crime News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 13 वर्षीय चिन्मय सूर्यवंशी की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने मर्डर करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

Update: 2025-08-15 06:34 GMT

CG Crime News: बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर में हुये 8वीं के छात्र चिन्मय सूर्यवंशी की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोस्त ने ही चिन्मय की हत्या कर उसके शव को बंद स्कूल में छुपा दिया था। आरोपी दोस्त ने मोबाइल पर गेम खेलने को लेकर चिन्मय से विवाद किया था। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि चिन्मय की गला दबाकर हत्या कर दिया और शव को बंद स्कूल के कमरे में रख कर चला गया था। हत्या के 15 दिन बाद जब बदबू आने लगी तब इसका खुलासा हुआ। स्कूल के अंदर शव क्षत-विक्षत हालत में पड़ा था।

बिलासपुर पुलिस ने खुलासा किया है कि मृतक चिन्मय और आरोपी दोनों ही गेम खेलने के आदी थे। अक्सर दोनों एक साथ मिलकर गेम खेलते थे। गेम की लत की वजह से ही आरोपी का मोबाइल उसके घर वालों ने छिन लिया था। इधर, चिन्मय को उसके घर वालों ने मोबाइल दिया हुआ था। घटना वाले दिन चिन्मय अपने मोबाइल पर गेम खेल रहा था, इतने में आरोपी बालक आया और मोबाइल मांगने लगा। चिन्मय ने मना किया तो उसे गुस्सा आ गया। आरोपी मारपीट करते हुये चिन्मय का गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी ने चिन्मय के शव को पुराने बंद स्कूल स्कूल में छुपा दिया था।

पुलिस ने आरोपी बालक को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उससे पास से मृतक का मोबाइल भी बरामद कर लिया है। बिलासपुर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर घटना के संबंध में पूछाताछ कर रही है। जल्द ही पुलिस भी इस घटना के संबंध में खुलासा कर इसकी जानकारी मीडिया को देगी।

जानिए घटना

जानकारी के मुताबिक, घटना बिलासपुर के रतनपुर थाना क्षेत्र की है। ग्राम भरारी निवासी 13 वर्षीय चिन्मय सूर्यवंशी स्कूल में पढ़ाई 8वीं की पढ़ाई कर रहा था। बीते 31 जुलाई की शाम को करीब 4.30 बजे अपने घर से बाहर घुमने निकला था, जिसके बाद वो वापस नहीं लौटा।

पुत्र के लापता होने सूचना मिलने के बाद परिजनों ने उसकी काफी तलाश की। साथ ही थाने में लापता होने की सूचना भी दर्ज कराई थी। परिजनों ने पुलिस से शिकायत की थी कि उनके बेटे का किसी ने अपहरण कर लिया है। पीड़ित परिजनों के मुताबिक बेटे के लापता होने के बाद से लगातार पुलिस अधिकारियों के चक्कर काट रहे थे, लेकिन पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया।

पुलिस की लापरवाही के चलते बच्चे को लापता हुये 14 दिन बीत गये। 15वें दिन गुरुवार 14 अगस्त को बच्चे की लाश बंद स्कूल के कमरे में मिली। स्कूल से काफी बदबू आने पर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो स्कूल के बंद कमरे के अंदर लापता बच्चे की लाश पड़ी थी। लाश डिकम्पोज हो चुकी थी। 

इनाम की घोषणा

लगातार पुलिस की नाकामी के बाद उम्मीद खोकर परिजनों ने स्वयं बच्चे की खोज में जुटने का निर्णय लिया। उन्होंने चिन्मय की तस्वीर और विवरण वाले पम्पलेट छपवाकर गांव और आसपास के इलाकों में चस्पा किए थे। परिवार ने घोषणा की कि जो भी चिन्मय को सुरक्षित लौटा देगा या उसकी जानकारी देगा, उसे एक लाख रुपये इनाम दिया जाएगा। 

Tags:    

Similar News