CG Crime News: टाइगर रिजर्व में फायरिंग: राज परिवार और भाजपा नेता के रसूख के आगे अफसर होते रहे नतमस्तक, शुरू हुई धरपकड़, दो और बंदूक कहां है?
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के अचानकमार टाइगर रिजर्व में नियम कानून और वन्य प्राणियों के सुरक्षा को लेकर स वन विभाग के अधिकारी व मैदानी अमला किस तरह लापरवाही बरत रहे हैं इसका ताजा उदाहरण सामने आया है। टाइगर रिजर्व में बेखटके चार युवक पहुंचते हैं। गोली बारी करते हैं, वीडियो शूट के बाद इसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल भी कर देते हैं। वीडियाे वायरल होने के बाद टाइगर रिजर्व की सुरक्षा को लेकर बहस भी छिड़ गई है। वीडियाे वायरल होने के बाद तीन युवकों को पकड़कर जेल भेज दिया है। एक आरोपी अभी भी फरार है। चर्चा है कि फरार आरोपी भाजपा नेता का पुत्र बताया जाता है। लोरमी और कोरबा में इस नेता की बराबर की दखलंदाजी बताई जाती है।
Achanakmar Tiger Reserve Me Firing: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के अचानकमार टाइगर रिजर्व में नियम कानून और वन्य प्राणियों के सुरक्षा को लेकर स वन विभाग के अधिकारी व मैदानी अमला किस तरह लापरवाही बरत रहे हैं इसका ताजा उदाहरण सामने आया है। टाइगर रिजर्व में बेखटके चार युवक पहुंचते हैं। गोली बारी करते हैं, वीडियो शूट के बाद इसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल भी कर देते हैं। वीडियाे वायरल होने के बाद टाइगर रिजर्व की सुरक्षा को लेकर बहस भी छिड़ गई है। वीडियाे वायरल होने के बाद तीन युवकों को पकड़कर जेल भेज दिया है। एक आरोपी अभी भी फरार है। चर्चा है कि फरार आरोपी भाजपा नेता का पुत्र बताया जाता है। लोरमी और कोरबा में इस नेता की बराबर की दखलंदाजी बताई जाती है।
अचानकमार टाइगर रिजर्व में जिन बंदूकों से गोलीबारी की गई उसे कैलिबर निर्धारण एवं बैलिस्टिक रिपोर्ट के लिए रायपुर फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी को भेजा गया है। बैलेस्टिक रिपोर्ट आने के बाद हथियारों की लाइसेंस वैधता तथा आयुध अधिनियम 1959, भारतीय न्याय संहिता की प्रासंगिक धाराओं की लागू योग्यता के संबंध में पुलिस अधीक्षक मुंगेली से विधिक मार्गदर्शन लिया जा रहा है। एसपी की सहमति और मार्गदर्शन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
दो और बंदूक कहा है?
राज परिवार और भाजपा नेता के रसूख का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि हथियार जब्ती के बाद वन विभाग के अफसर इसे एयरगन बताते रहे। सोशल मीडिया में जारी वीडियो में एक बंदूक से तेजी के साथ धुआं निकलते भी दिखाई दे रहा है। हालांकि एक्सपर्ट एयरगन या फिर बंदूक दोनों की बात कह रहे हैं। इस बीच एक और चर्चा तेजी के साथ शुरू हो गई है कि जब्त हथियार में दो मिसिंग है। एक बंदूक की जब्ती अब भी नहीं हो पाई है। चर्चा तो इस बात की भी हो रही है कि कहीं फरार आरोपी बंदूक के साथ फरार तो नहीं हुआ और फरारी के दौरान ही बंदूक को किसी सुरक्षित जगह पर ठिकाने लगा दिया है।
तीन आरोपियों की जमानत आवेदन खारिज
अचानकमार टाइगर रिजर्व के सुरही रेंज में फायरिंग करने वाले तीन आरोपियों की जमानत आवेदन पर सुनवाई के बाद अदालत ने जमानत आवेदन को खारिज कर दिया। विभाग की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि एक आरोपी अब भी फरार है। इसलिए जमानत न दी जाए जब्त वाहन । वन विभाग ने जब्त वाहन के राजसात की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। राजनैतिक संरक्षण मिल रहा है।
इनकी हुई गिरफ्तारी
अजीतदास वैष्णव पिता स्व. रामकुमार दास वैष्णव उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड 02 राजाबाड़ा लोरमी, विक्रांत वैष्णव पिता विजय दास वैष्णव उम्र 36 वर्ष ग्राम तुमडीबोड पोस्ट तुमडीबोड थाना तुमडीबोड जिला राजनांदगांव, अनिकेत मौर्य पिता सुनील मौर्य उम्र 27 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 13 मुंगेली रोड लोरमी को गिरफ्तार कर वाहन जब्त किया। वाहन से दो बंदूक जब्त किए गए। जबकि दो और बंदूक की तलाश की जा रही है। मामले में प्रकरण पंजीबद्ध कर भारतीय वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 की धारा 2, 9, 27, 29, 38, 39, 50 एवं 51 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मुंगेली न्यायालय में पेश किया गया था जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
एक सवाल यह भी
जिस गाड़ी से तीनों युवक टाइगर रिजर्व में घुसे थे, वह पहले भी यहां आते रहे हैं। यह भी प्रसारित वीडियो से समझा जा सकता है। दरअसल जैसे ही युवक सुरही रेंज के गेट पर पहुंचते हैं, बैरियर गार्ड गेट खोल देता है। नियमों पर गौर करें तो कोई भी अंजान व्यक्ति भीतर एंट्री नहीं कर सकता। एयरगन लिए बेखौफ अंदर घुसे और फायरिंग भी की। अचरज की बात ये कि जिम्मेदार अफसरों को इसकी भनक तक नहीं लगी।
वायरल वीडियो में यह सब
0 रायफल के साथ युवक।
0 जंगल की ओर राइफल तानकर निशाना साधा।
0 बैरियर भी उठाया।
0 आग भी जलाया।
0 रात होने के बाद फाइरिंग।
0 आसमान की तरफ राइफल से एक बाद एक कई बार फायरिंग ।