CG Crime: छत्तीसगढ़ में मिली दो लाश, युवक का शव बोरी में, युवती की मिली संदिग्ध लाश, मचा हड़कंप
CG Crime: छत्तीसगढ़ में महिला और युवक की लाश मिली है। पहला मामला रायपुर और दूसरा मामला बिलासपुर का है। रायपुर में युवक की लाश बंद बोरी में मिली। दोनों मामले में पुलिस जांच कर रही है।
crime
CG Crime: रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। एक लाश रायपुर में तो दूसरी लाश बिलासपुर में मिली है। रायपुर में बोरी में बंद युवक की लाश मिली है। वहीं, बिलासपुर में नदी किनारे एक महिला की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली। दोनों मामले में मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।
पहला मामला राजधानी रायपुर का है। बोरी में बंद लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। आशंका जताई जा रही है कि आरोपियों ने युवक की हत्या पहले पत्थर से सिर कुचलकर की, फिर बोरी में शव को भरकर फेंक दिया। मौके पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना खमतराई थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक लाश आज सुबह खमतराई थाना क्षेत्र के मेटल पार्क में मिली। शव बोरी के अंदर था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बोरी के अंदर से शव को निकाला गया। शव सड़ चुका था और उसमें से काफी बदबू आ रही थी।
जांच में पता चला कि आरोपियों ने पहले पत्थर से सिर कुचला, फिर मौत होने पर शव को बोरी में भरकर सुनसान जगह पर फेंक दिया था। शव जहां पर मिला है वो जगह खतमतराई क्षेत्र के मेटल पार्क की है।
वहीं, घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इधर, बिलासपुर में भी एक महिला की संदिग्ध लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। शव 24 अगस्त को थाना पचपेड़ी के ग्राम शिवटीकारी के शिवनाथ नदी किनारे मिली। महिला के दोनों हाथों पर टैटू बना हुआ था। एक हाथ पर त्रिशुल और दूसरे हाथ पर अंग्रेजी टैटू बना हुआ था। फिलहाल, महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है।