CG Bribe-Taking Patwari: पटवारी गिरफ्तार, किसान से 10 हजार की रिश्वत लेते एसीबी ने पकड़ा, मचा हड़कंप...

CG Bribe-Taking Patwari: छत्तीसगढ़ के कोरबा में घूसखोर पटवारी को 10 हजार की रिश्वत लेते एसीबी की टीम ने पकड़ा है। आरोपी पटवारी का नाम सुल्तान सिंह बंजारे है।

Update: 2025-04-21 11:45 GMT

CG Bribe-Taking Patwari: कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा में एसीबी की टीम ने रिश्वतखोर पटवारी को गिरफ्तार किया है। जमीन ऑनलाइन करने के मामले में किसान से पटवारी ने 10 हजार की रिश्वत की मांग की थी। इसी दौरान एसीबी की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा है।

दरअसल, कोरबा के पसान थाना क्षेत्र की यह घटना है। ग्राम दुल्लापुर निवासी किसान सुमार सिंह अपनी जमीन को ऑनलाइन करने के लिए पटवारी सुल्तान सिंह बंजारे के पास आवेदन किया था। काम करने के एवज में पटवारी ने किसान से 10 हजार नगदी की मांग की।

किसान पटवारी को रिश्वत नहीं देना चाहता था, बल्कि उसे रंगे हाथ पकड़वाना चाहता था। इसी वजह से उसने इसकी शिकायत एसीबी से की। शिकायत के बाद एसीबी की टीम ने आरोपी पटवारी को पकड़ने के लिए ट्रैप आयोजित किया।

इधर, जैसे ही किसान ने पटवारी को 10 हजार की रिश्वत दी, वैसे ही एसीबी की टीम ने पटवारी को पकड़ लिया। पटवारी के गिरफ्तार होते ही हड़कंप मच गया। एसीबी पटवारी के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले में आगे की जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News