CG Balodabazar News: मेले में युवक का मर्डर, सरेराह बदमाशों ने चांकू घोंपकर उतारा मौत के घाट, मची अफरा-तफरी...
CG Balodabazar News: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार से बड़ी खबर सामने आई है। मेला देखने पहुंचे युवक की सरेराह हत्या कर दी गई।
CG Balodabazar News: बलौदाबाजारः छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से सनसनीखेज हत्या की वारदात सामने आई है। मेला देखने आये युवक की बदमाशों ने सरेराह चाकू घोंपकर हत्या कर दी। वारदात के बाद मेला स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद सभी आरोपी फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, घटना बलौदाबाजार जिले के सुहेला थाना क्षेत्र की है। सुहेला में दुर्गोत्सव मेले का आयोजन था। ग्राम मुड़पार निवासी गोपाल साहू भी मेला देखने के लिए पहुंचा था। इसी दौरान मेले में आये कुछ युवकों के साथ उसका विवाद हो गया।
देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि बदमाशों ने अपने पास रखे चाकू से गोपाल साहू के जांघ, पेट और सीने पर ताबड़तोड़ वार कर दिया।
चाकूबाजी में गोपाल लहूलुहान हालत में जमीन पर गिर पड़ा। इस घटना के बाद सभी आरोपी मेला स्थल से फरार हो गये। इस सनसनीखेज वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फाॅरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची और युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां, डाॅक्टरों ने उपचार के बाद युवक के मौत की पुष्टि की।
फिलहाल इस घटना के बाद इलाके के लोगों में डर का माहौल है। सभी आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग ग्रामीणों ने की है।
इधर, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई है। आरोपी युवक घटना के बाद से फरार है। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपियों की तलाश की जा रही है।