Siddharthnagar News: बल्ब चुराने पर दी तालिबानी सजा: पीटने के बाद चाटने को कहा थूक
Bulb Churane Par Talibani Saja: सिद्धार्थनगर: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में दुकान से बल्ब चोरी करने वाले को तालिबानी सजा देने का मामला सामने आया है, जहां पहले तो युवक के साथ मारपीट की गई, इसके बाद युवक से थूक चटवाया गया। इस पूरे घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बना लिया अब जो वायरल हो गया।
Siddharthnagar News
Bulb Churane Par Talibani Saja: सिद्धार्थनगर: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में दुकान से बल्ब चोरी करने वाले को तालिबानी सजा देने का मामला सामने आया है, जहां पहले तो युवक के साथ मारपीट की गई, इसके बाद युवक से थूक चटवाया गया। इस पूरे घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बना लिया अब जो वायरल हो गया।
पानी पीने के बहाने दुकान के अंदर आया युवक
यह पूरा मामला ढेबरुआ थाना क्षेत्र के तुलसियापुर चौराहे की है। तुलसियापुर गांव में आशीष पांडे की ऑटो स्पेयर पार्टस और बाइक रिपेयरिंग की दुकान है। शनिवार शाम को एक युवक अपनी बाइक में एंडिकेटर लगाने आया था। पानी पीने के बहाने वह दुकान के अंदर आया और पानी के जार के पास रखे एलईडी बल्ब के पैकेट से 5 में से 2 बल्ब चुरा लिए।
युवक की जेब से मिला एलईडी बल्ब
दुकान मालिक ने आगे बताया कि जब वह दूसरा बल्ब चुरा रहा था तो उसके हाथ से गिर गया। आवाज सुनकर जब उसने बल्ब के पैकेट की जांच की तो 5 में से 2 एलईडी बल्ब गायब मिले, जिसके बाद युवक की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान युवक की जेब से एक एलईडी बल्ब बरामद हुआ। इसके बाद भी उसने अपनी गलती नहीं मानी तो दुकान मालिक ने आसपास से 15 से 20 लोगों को बुला लिया।
पीटने के बाद थूक चाटने को कहा
जिसके बाद लोगों ने युवक को पीटना शुरु कर दिया। इस दौरान युवक गिड़गिड़ाता रहा और माफी मांगता रहा। इसके बाद भी जब उनका मन नहीं भरा तो दुकान मालिक ने पहले तो युवक को थूकने को कहा, इसके बाद उसे अपनी जीभ से चाटने को कहा। इसके बाद उसे छोड़ दिया। इस दौरान पूरे घटना क्रम का किसी ने वीडियो बना लिया, जो वायरल हो गया।
मामले में तहरीर के बाद की जाएगी कार्रवाई
वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में दुकान के मालिक से पूछताछ की तो उसने बताया कि धनौरा गांव का रहने वाला युवक शनिवार को उसकी दुकान में आया था और एलईडी बल्ब चोरी कर रहा था, जिसे उसने पकड़ लिया था। फिलहाल पुलिस को इस मामले में कोई भी शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर मामले में की जाएगी।