Bilaspur News: हत्या की दिल दहला देने वाली वारदात...तालाब में मिली लापता युवक की लाश, आरोपियों ने पत्थर से बांधकर फेंका शव

Pathar Se Bandh Kar Talab Me Feki Lash: बिलासपुर: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक लापता युवक की लाश तालाब के अंदर मिली है। आरोपियों ने उसके शव को पत्थर से बांधकर तालाब में फेंका (Pathar Se Bandh Kar Talab Me Feki Lash) था, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Update: 2025-12-07 11:30 GMT

Bilaspur News

Pathar Se Bandh Kar Talab Me Feki Lash: बिलासपुर: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक लापता युवक की लाश तालाब के अंदर मिली है। आरोपियों ने उसके शव को पत्थर से बांधकर तालाब में फेंका (Pathar Se Bandh Kar Talab Me Feki Lash) था, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

तालाब में तैरती मिली लापता युवक की लाश

यह पूरा मामला कोटा थाना क्षेत्र की है। यहां उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक की लाश तालाब में तैरती मिली। हैरानी की बात तो यह है कि शव को पत्थरों से बांधकर तालाब के अंदर फेंका गया था। इधर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पूरे मामले की जांंच पड़ताल शुरु कर दी है।  

परिजनों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की शिकायत

जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम धीरज साहू था, जो कि घोरामार गांव का रहने वाला था। धीरज के परिजनों ने थाने में उसके गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह 30 नवंबर की रात मुर्गी फॉर्म हाउस जाने के लिए निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने भी धीरज की तलाश शुरू कर दी थी। 

पत्थर से बांधकर तालाब में फेंकी लाश

6 दिन बाद 7 नवंबर की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक की लाश फेकू बांधनी तालाब में तैरती मिली है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू की तो पाया कि किसी ने उसकी लाश को पत्थर से बांधकर तालाब में फेंक दिया है। वहीं मृतक के परिजनों ने उसकी पहचान धीरज के रूप में की। जिसके बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।  

पुलिस कर रही मामले की जांच 

वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि रविवार सुबह फेकू बांधनी तालाब में एक युवक की लाश तैरती हुई मिली है। उसके शव को किसी ने बड़े-बड़े पत्थर से बांधकर तालाब में फेंका था, ताकि वह किसी को दिखाई न दें, लेकिन शव फूलने के बाद पानी के ऊपर में तैरने लगा। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच की जा रही है।       

Tags:    

Similar News