Bilaspur News: नशे में धुत्त कार चालक ने 10 लोगों पर चढ़ाई कार, एक की मौत, तीन गंभीर....
Bilaspur News: नशे में धुत्त कार चालक ने चार लोगों पर कार चढ़ा दी और फरार हो गए। हादसे में एक की मौत हो गई वही तीन अन्य घायल हो गए। आरोपी कार चढ़ा कर फरार हो गए। एक किलोमीटर पीछा कर कार सवारों को पकड़ा गया। कार में एक महिला और एक पुरुष थे। कार के अंदर से तीन शराब की बोतले बरामद हुई है। पुलिस दोनों को हिरासत में ले कार्यवाही कर रही हैं।
Bilaspur News: बिलासपुर l कार चालक युवक व महिला ने शराब के नशे में तेज रफ्तार से चलाते हुए जा रहे थे। अनियंत्रित होकर सड़क से पांच मीटर दूर किनारे में बैठे 10 युवकों पर कार चढ़ा दी। इस हादसे में एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। चार युवकों को गंभीर चोटें आई है। अन्य युवक कार की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा के बाद कार एक किलोमीटर दूर जाकर रुकी। इसके बाद ग्रामीणों ने कार सवार पति-पत्नी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है।
तोरवा पुलिस ने बताया कि लालखदान निवासी सनत टंडन पिता स्व. बंशी लाल टंडन (40), विकास टंडन, चुकनु, विकास मनहर समेत अन्य 10 लोग भीषण गर्मी के कारण शांति नगर बैंक ऑफ बडौदा के सामने आपस में बातचीत करते हुए बैठे थे। शाम 4 बजे बिलासपुर की ओर की ओर से कार क्रमांक सीजी 10 एएल 3207 का चालक तेज रफ्तार से चलाते हुए आ रहा था। सभी युवक मुख्य सड़क से करीब पांच मीटर दूरी पर थे। वहां पहुंचने के बाद कार चालक युवकों को टक्कर मारते हुए आगे निकल गया। एक किलो मीटर दूर जाने के बाद अनियंत्रित होकर कार सड़क से उतरकर खड़ी हो गई। इस हादसे से सनत टंडन की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, विकास टंडन, चुकनु व दो अन्य युवकों को गंभीर चोंटें आई हैं। वहां मौजूद अन्य लोगों ने दौड़कर कार के पास पहुंचे और कार चालक आरोपी प्रणय जुनेजा तेलीपारा निवासी व एक महिला शिल्पी जुनेजा को पकड़ लिए। पुलिस ने बताया कि कार चालक प्रणय व महिला शराब के नशे में थे। कार के अंदर से तीन शराब की बोतल बरामद हुई। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी चालक व महिला को गिरफ्तार कर थाने ले गई। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के तहत अपराध दर्ज किया है।
भागकर अपनी जान बचाई
घटना के दौरान मौजूद विकास मनहर ने बताया कि शाम 4 बजे के आसपास सभी दोस्त बैठकर बातें कर रहे थे। कुछ लोग बैठे थे और कुछ लोग खड़े थे। इसी दौरान बिलासपुर की ओर से तेज रफ्तार से कार आ रही थी। विकास मनहर खड़े होकर बात कर रहा था। अचानक कार अनियंत्रित होकर हमारे तरफ आई तो जो लोग खड़े थे सभी साथी कूदकर किनारे हो गए। सनत, विकास, चुकनु व अन्य लोग बैठे थे, इसलिए वे कार की चपेट में आ गया। कार की स्पीड करीब 100 से ज्याद थी। एक किलो मीटर दूर जाकर रूकी है। घटना के बाद दोस्तों की हालत को देखकर दिल दहल गया।
पत्नी व तीन बेटी बेसहारा हो गईं
मृतक सनत टंडन रोजी मजदूरी करता था। उसकी पत्नी के अलावा तीन बच्चे हैं। दो बेटी व एक बेटा है। सनत रोजी मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था। शनिवार को वह काम करने नहीं गया था। दिनभर घर में रहने के बाद दोपहर 3.30 बजे टहलने के लिए घर से निकलकर बैंक के पास दोस्तों के साथ बैठा था। करीब आधा घंटे बाद तेज रफ्तार कार मौत बनकर आ गई। सनत की मौत के बाद परिजनों के ऊपर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।
मामले में सीएसपी कोतवाली अक्षय प्रमोद सबद्रा ने बताया कि लालखदान ढेका रोड में कार चालक ने शराब पी कर तेजी से वाहन ड्राइव करके एक्सीडेंट कर दिया, जिसमे 4 लोग घायल, एक की मौत हो गई। अरोपी की गाड़ी से तीन शराब की बोतल बारामद हुई है। आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए गैर इरादतन हत्या व एमवी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। अरोपी को हिरासत में ले कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।