Bilaspur News: होटल के स्विमिंग पूल में तैरती मिली प्राइवेट कंपनी के जनरल मैनेजर की लाश...

Bilaspur News: बिलासपुर के होटल के स्विमिंग पूल में प्राइवेट कंपनी के जनरल मैनेजर की मौत हो गई। स्विमिंग पूल में उनकी लाश तैरते हुए पाई गई। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Update: 2025-04-26 11:20 GMT
Bilaspur News: होटल के स्विमिंग पूल में तैरती मिली प्राइवेट कंपनी के जनरल मैनेजर की लाश...
  • whatsapp icon

Bilaspur News: बिलासपुर। बिलासपुर के रेड डायमंड होटल के स्विमिंग पूल में एग्रो कंपनी में कार्यरत जनरल मैनेजर की लाश मिली है। मृतक हैदराबाद का रहने वाला था और कंपनी के काम से बिलासपुर आया था। होटल में चेक इन कर स्विमिंग पूल में नहा रहा था। उसकी तभी स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है और जांच में जुट गई है। मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है।

तोरवा थाना क्षेत्र ने लालखदान में होटल रेड डायमंड संचालित है। यहां हैदराबाद निवासी 54 वर्षीय मोहम्मद फारूक ने कल शाम रुम नंबर 211 में चेक इन किया। मोहम्मद फारूक एंग्रो कंपनी में मार्केटिंग डिपार्टमेंट में जनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। 24 अप्रैल को क्लाइंट विजिट के लिए वे बिलासपुर आए थे। दिन भर काम निपटाना के बाद शाम को होटल रेड डायमंड में चेक इन किया। रात को वे होटल के स्विमिंग पूल में तैरने के लिए गए। फिर तैरने के दौरान स्विमिंग पूल में ही उनकी मौत हो गई।

जब मोहम्मद फारूक स्विमिंग पूल में अकेले तैर रहे थे होटल में रुका कोई और गेस्ट उस वक्त नहीं था। वहां पर होटल का कोई कर्मचारी भी तैनात नहीं था। काफी टाइम तक जब मोहम्मद फारूक बाहर नहीं आए तो होटल के कर्मचारियों ने जाकर स्विमिंग पूल में देखी तो उनकी लाश स्विमिंग पूल के पानी में तैरते हुए मिली। कर्मचारियों ने तत्काल अपने प्रबंधन को सूचना देकर उन्हें बाहर निकाला। पुलिस को भी सूचना दी गई। सूचना मिलने पर तोरवा थाने से पुलिस पहुंची और उन्हें अस्पताल ले जाया गया पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस को कमरे की तलाश में उनका मोबाइल पर्स और बैग पड़ा मिला। पुलिस ने घटना की जानकारी उनके परिजनों को दी है। प्रारंभिक जांच में हार्ट अटैक आने से मौत की आशंका जताई जा रही है। डॉक्टरों ने प्रारंभिक रूप से कार्डियक अरेस्ट के चलते जान जाने की आशंका जताई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिम्स भेजा है। घटना की मर्ग कायम कर हर एंगल से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण का खुलासा होगा।

Tags:    

Similar News