Bilaspur News: ड्राईफ्रूट के दो मंजिला दुकान और गोदाम में लगी आग, लाखों के ड्राईफ्रूट जले...

Bilaspur News: ड्राईफूट के दो मंजिला दुकान में और गोदाम में आग लग गई। जिसके चलते दुकान में रखे लाखों के ड्राई फुट जलकर खाक हो गए।

Update: 2025-04-25 15:55 GMT
Bilaspur News: ड्राईफ्रूट के दो मंजिला दुकान और गोदाम में लगी आग, लाखों के ड्राईफ्रूट जले...
  • whatsapp icon

Bilaspur News: बिलासपुर। संभाग के सबसे बड़े व्यापारिक क्षेत्र व्यापार विहार स्थित एक ड्राय फ्रूट के दुकान और गोदाम में भीषण आग लग गई। आसपास के लाेगों ने तत्काल इसकी जानकारी तारबाहर पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

व्यवसायी दीपक हर्जपाल व्यापार विहार में ड्राइ फ्रूट की दुकान चलाते हैं। उनका सोंथालिया एजेंसी के सामने दो मंजिला दुकान और गोदाम है। शुक्रवार सुबह करीब सात बजे आसपास लोगों ने दुकान के ऊपर से धुआं निकलते देखा। लोगों ने तुरंत व्यापारियों को इसकी सूचना दी। साथ ही फायर ब्रिगेड और पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। दुकान और उपरी मंजिल पर बना गोदाम पूरी तरह आग की चपेट में आ गया था। दुकान संचालक दीपक हर्जपाल ने बताया कि गोदाम में बड़ी मात्रा में ड्राय फ्रूट्स और अन्य सामान रखा हुआ था, जो पूरी तरह जल गया।

पहले भी हो चुकी है आग लगने की घटना, सुरक्षा के इंतजाम नहीं

व्यापार विहार संभाग का सबसे बड़ा बाजार है। यहां से संभाग के बड़े शहरों समेत आसपास के क्षेत्र के लोग खरीदारी करने आते हैं। व्यापार विहार में पहले भी आगजनी की घटनाएं सामने आ चुकी है। इसके बाद भी यहां पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए हैं। इसके कारण यहां पर आगजनी की आशंका बनी रहती है। बीते साल भी मुख्य मार्ग स्थित एक दुकान में आग लग गई थी। इसका कारण शार्ट सर्किट बताया गया था।

आसपास के व्यापारी भी पहुंचे अपनी दुकान

भावेश ट्रेडर्स में आग लगने की जानकारी मिलते ही आसपास के व्यापारी भी अपनी दुकान में पहुंच गए। उन्होंने अपनी दुकानों से सामान निकालना शुरू कर दिया था। इधर फायर ब्रिगेड की टीम ने मोर्चा संभालते हुए आग पर काबू पाना शुरू कर दिया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। तब तक दुकान और उपर मंजिल पर रखा सामान और ड्राइ फ्रूट पूरी तरह से जल गया था।

महापौर पहुंची मौके पर

दुकान में आग लगने की सूचना पर महापौर पूजा विधानी और पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। महापौर ने व्यापारियों से घटना के संबंध में जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने पीड़ित व्यवसायी से बात की। महापौर ने व्यापार विहार में उपलब्ध सुविधाओं की भी जानकारी है। दुकान संचालक ने महापौर को बताया कि हादसे में करीब 12 से 13 करोड़ का नुकसान हुआ है।

Tags:    

Similar News