Bilaspur News: CG मोटिवेशनल स्पीकर पर एफआईआर: पैसा वापसी के एवज में संबंध बनाने छात्राओं पर बना रहा था दबाव
Bilaspur News: निजी कंपनी में अच्छा रिटर्न मिलने का झांसा देकर मोटिवेशनल स्पीकर ने छात्राओं से इन्वेस्टमेंट करवाया। छात्राओं ने जब रुपये वापस मांगी तो उन्हें होटल बुलाकर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। शिकायत पर पुलिस ने छेड़छाड़ का अपराध दर्ज किया है।
Bilaspur News: बिलासपुर। मोटिवेशनल स्पीकर ने छात्राओं को निजी कंपनी में इन्वेस्टमेंट करने से काफी मुनाफा होने का झांसा देकर पहले रकम इन्वेस्टमेंट करवाया। फिर फायदा होता नहीं देख छात्राओं ने जब अपनी राशि वापस मांगी तो उन्हें होटल में बुलाकर संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगा। संबंध बनाने के बाद ही पैसा वापसी की बात करने लगा। शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने की शिकायत छात्राओं ने पुलिस से की है। आरोपी की पत्नी और बच्चा भी उससे परेशान होकर अलग रहते हैं। शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी मोटिवेशनल स्पीकर के खिलाफ छेड़छाड़ का अपराध दर्ज किया है।
तारबाहर घोड़ादाना स्कूल के पास रहने वाला साहिल गांधी स्वयं को मोटिवेशनल स्पीकर बताता है। वर्तमान में वह ईशान तिवारी के फर्म में फाइनेंशियल एडवाइज़र के रूप में कार्यरत है। 16 जनवरी को साहिल ने शासकीय कृषि महाविद्यालय में एक सेमिनार आयोजित किया था। सेमिनार के बाद उसने छात्राओं से संपर्क कर उनका मोबाइल नंबर लिया और एक व्हाट्सएप ग्रुप बना लिया। बाद में उसने व्यक्तिगत रूप से छात्राओं को कॉल कर निवेश के एवज में अच्छा रिटर्न देने का झांसा देकर उनसे एमआई लाइफस्टाइल कंपनी में पैसे निवेश कराए। एक छात्रा ने अपनी सेविंग से 18 हजार रुपए निवेश किया।
होटल में बुलाकर अश्लील प्रस्ताव:
कुछ समय बाद जब छात्रा ने अपने पैसे वापस मांगे, तो साहिल ने उसे एक होटल में मिलने के लिए बुलाया। होटल में उसने छात्रा से कहा कि शारीरिक संबंध बनाने पर ही उसे पैसे मिलेंगे। डर कर छात्रा वहां से वापस घर चली आई। कुछ समय बाद जब छात्रा ने यह बात अपनी एक सहपाठी को बताई, तो उसने भी बताया कि साहिल ने उससे 5 हजार रुपए निवेश कराए थे। जब उसने पैसे मांगे तो आरोपी ने अश्लील बातें करना शुरू कर दिया, जिससे परेशान होकर उसने बात करना बंद कर दिया। इसके बाद दोनों छात्राओं ने मिलकर साहिल गांधी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पत्नी से भी मारपीट करता था आरोपी:
आरोपी की हरकतों से उसकी पत्नी भी परेशान है। वह वर्तमान में अपने माता-पिता के साथ अलग रह रही है। आरोपी, बच्चे से मिलने के बहाने ससुराल जाकर पत्नी से मारपीट करता है। इस संबंध में सिविल लाइन थाना में भी एक रिपोर्ट दर्ज की गई है।
कई फर्म से निकाला जा चुका है आरोपी:
आरोपी साहिल गांधी अब तक कई फर्मों में काम कर चुका है। उसे एडवरटाइजिंग एजेंसी, आधारशिला विद्या मंदिर स्कूल से पहले ही निकाला जा चुका है। कुछ समय पहले उसे योग दिवस के दिन एसईसीएल के योगाभ्यास कार्यक्रम के दौरान विवाद को लेकर चर्चा में आया था।