Bijnor Crime News: दो बच्चों की मां पर चढ़ा इश्क का बुखार: 15 साल छोटे प्रेमी संग मिलकर उठाया खौफनाक कदम, रोंगटे खड़े कर देगी ये पूरी वारदात

Premi Ke Sath Khaya Jahar: बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक हैरान करने और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां दो बच्चों की मां ने अपने 20 साल के प्रेमी के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर ली। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने भी केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है।

Update: 2025-10-21 06:00 GMT

Bijnor Crime News

Premi Ke Sath Khaya Jahar:  बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक हैरान करने और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां दो बच्चों की मां ने अपने 20 साल के प्रेमी के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर ली। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने भी केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है। 

दो बच्चों की मां ने प्रेमी संग खाया जहर

यह पूरा मामला किरतपुर थाना क्षेत्र का है। हुसैनपुर सुल्तान गांव में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर जहर खाकर आत्महत्या कर लिया है। हैरान कर देने वाला मामला ये हैं कि महिला दो बच्चों की मां थी और युवक 20 साल का था। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने भी केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है। 

प्रेमी ने घर में फोन कर दी जानकारी

जानकारी के मुताबिक,  हुसैनपुर सुल्तान गांव में रहने वाली आरती का गांव के ही 21 साल के ललित के साथ पिछले 6 महीने से अवैध संबंध चल रहा था। दिवाली के दिन दोपहर 2 बजे आरती घर में बिना किसी को कुछ बताए कहीं चली गई थी, जिसकी तलाश में उसके परिवार वाले लगे हुए थे, तभी गांव में रहने वाले ललित (20) ने अपने परिवार वालों को फोन किया और कहा कि आरती और उसने जहर खा लिया है। 

बीच रास्ते में ही हुई दोनों की मौत

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन तुरंत खेत की ओर भागे और खेत के बाहर ललित की बाइक खड़ी दिखी। वहीं खेत के अंदर आरती और ललित बेशुध हालत में पड़े थे, जिन्हें तुरंत ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन बीच रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई। 

पूरे मामले की जांच में जुटी पुलिस 

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने दोनों के शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोनों के पास से किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। इस घटना के बाद परिवार सहित गांव में हड़कंप मच गया है। वहीं पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी।               

Tags:    

Similar News