Bhiwani Teacher Murder : मृतका शिक्षिका की सलवार आगे से फटी हुई थी और नाड़ा खुला हुआ था... हत्या या आत्महत्या या फिर यौन उत्पीड़न
Bhiwani Teacher Murder : 13 अगस्त की शाम पहली बार किए गए पीएम में मृतका की सलवार आगे से फटी हुई थी और नाड़ा खुला हुआ था। कपड़ों पर संघर्ष के निशान पाए गए। शरीर पर लाल और अनियमित चोटों के निशान थे।
Bhiwani Teacher Murder : हरियाणा के भिवानी में 19 वर्षीय शिक्षिका मनीषा की मौत ने एक तरफ जहाँ पूरे प्रदेश को झकझोर कर दिया है, वहीँ दूसरी और यह मामला हर दिन एक नया रूप ले रहा है. 11 अगस्त को स्कूल से निकलने के बाद वह नर्सिंग कॉलेज में दाखिले के बारे में पूछताछ करने गई थी। इसके बाद वह लापता हो गई। 13 अगस्त को उसका आंशिक रूप से सड़ा हुआ शव खेत में मिला। इस मामले में सबसे बड़ा विवाद यह हो गया है कि जहां पुलिस इसे जहर खाकर आत्महत्या बता रही है, वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट और कपड़ों की स्थिति कई सवाल खड़े कर रही है।
13 अगस्त की शाम पहली बार किए गए पीएम (पोस्टमार्टम) में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. मृतका की सलवार आगे से फटी हुई थी और नाड़ा खुला हुआ था। कपड़ों पर संघर्ष के निशान पाए गए।शरीर पर लाल और अनियमित चोटों के निशान थे। रिपोर्ट में लिखा गया कि चोटें तब दी गई थीं, जब पीड़िता जिंदा थी। गले पर धारदार हथियार से वार और काटने के निशान भी दर्ज किए गए। पुलिस ने डॉक्टरों को शुरुआती रिपोर्ट में बताया था कि मामला यौन उत्पीड़न और गला रेतकर हत्या जैसा लग रहा है।
पुलिस, प्रशासन और ग्रामीण का पक्ष एक नजर
वहीँ पुलिस का कहना है कि मनीषा ने जहर खाकर आत्महत्या की है, लेकिन उसके पिता ने इस दावे को खारिज कर दिया. उनका कहना है कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती, यह साफ-साफ हत्या का मामला है.ढाणी लक्ष्मण गांव में ग्रामीण धरने पर बैठ गए हैं और सरकार से सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा और असली सच्चाई सामने नहीं आएगी, वे शांत नहीं बैठेंगे.
तीन बार पोस्टमार्टम
पहली बार – भिवानी सिविल अस्पताल में (13 अगस्त)
दूसरी बार – रोहतक के पीजीआईएमएस में
तीसरी बार – दिल्ली AIIMS में (परिवार और ग्रामीणों के दबाव पर)
तीसरी बार पीएम रिपोर्ट के बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया।