Triple Murder In Ghazipur: दो मिनट और 3 लाशें...बेटे ने माता-पिता और बहन को कुल्हाड़ी से काट डाला, जानिए रोंगटे खड़े कर देने वाली ये वारदात
Bete Ne Ki Hatya: गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से ट्रिपल मर्डर का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने दो मिनट के अंदर ही अपने ही माता-पिता और बहन की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। वजह सिर्फ ये थी कि उसके पिता ने 1350 वर्ग फुट खेत उसकी बहन के नाम पर कर दिया था, जिससे नाराज होकर उसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया। इस हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। इधर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
Bete Ne Ki Hatya: गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से ट्रिपल मर्डर का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने दो मिनट के अंदर ही अपने ही माता-पिता और बहन की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। वजह सिर्फ ये थी कि उसके पिता ने 1350 वर्ग फुट खेत उसकी बहन के नाम पर कर दिया था, जिससे नाराज होकर उसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया। इस हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। इधर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
जमीन की रजिस्ट्री को लेकर हुआ विवाद
यह पूरा मामला गाजीपुर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के डिलियां गांव का है। रविवार की दोपहर आरोपी अभय अपने पिता के साथ जमीन की रजिस्ट्री को लेकर झगड़ रहा था। देखते ही देखते झगड़ा इतना बढ़ गया कि यह खून खराबे में दब्दील हो गई। दरअसल, आरोपी के पिता ने जमीन की रजिस्ट्री अपनी बेटी कुसुम के नाम पर कर दी थी। जिसको लेकर आरोपी अपने पिता के साथ झगड़ा कर रहा था। आरोपी की पत्नी भी अपनी सास के साथ नोकझोंक कर रही थी।
सभी को उतारा मौत के घाट
तभी आरोपी अभय की बहन वहां पर आ पहुंची, जिसको देखकर वह बौखला गया। इधर अभय को भी देखकर कुसुम खेत की तरफ भागने लगी तो आरोपी ने दौड़कर उसपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह देख आरोपी का पिता वहां बीच बचाव करने आ पहुंचा जिसको भी आरोपी ने कुल्हाड़ी मारकर मौत के घाट उतार दिया। वहीं चीख पुकार सुनकर जब मां घर से बाहर आई तो आरोपी ने आव देखा न ताव और उसको भी कुल्हाड़ी से मारकर मौत के घाट उतार दिया।
पत्नी और बच्चों के साथ आरोपी फरार
गांव में एक साथ तीन लोगों की हत्या से हड़कंप मच गया। किसी भी ने बीच बचाव की कोशिश नहीं कि। वहीं घटना को अंजाम देकर आरोपी अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर वहां से भाग खड़ा हुआ। इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस ने मौके से घटना में स्तेमाल होने वाले कुल्हाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है। साथ ही पूरे मामले की जांच शुरु कर दी है।