Balrampur Ramanujganj: पत्नी की हत्या, खाना परोसने में देरी से नाराज पति ने पत्नी को पीट-पीटकर उतार दिया मौत के घाट...
Balrampur Ramanujganj: छत्तीसगढ़ में खाना लेट से मिलने पर गुस्साए पति ने डंडा मारकर पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने पुत्र की शिकायत पर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Balrampur Ramanujganj: बलरामपुर रामानुजगंज। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामूली बात पर पति ने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। खाना परोसने में देरी से नाराज पति ने डंडा से पीट-पीटकर पत्नी की हत्या कर दी। पीड़ित बेटे की शिकायत पर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
जानिए पूरा मामला
घटना रामानुजगंज थाना क्षेत्र के तातापानी चौकी क्षेत्र की है। रामदेव कोड़ाकू 65 वर्ष आम सेन्दुर ग्राम के कोटवारी टाड़ में अपनी पत्नी और बेटे के साथ रहता था। 1 जनवरी की शाम वो घर आया और अपनी पत्नी रूनिया कोड़ाकू से खाना मांगने लगा। खाना तुरंत नहीं मिलने पर आरोपी गाली-गलौज करते हुये विवाद करने लगा।
देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी ने डंडा से पत्नी के सिर, पैर व अन्य जगहों पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। घटना के बाद बेटे ने अपनी मां को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उपचार के दौरान बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।
प्रार्थी कि रिपोर्ट पर चौकी तातापानी में अपराध क्रमांक 05/2026 धारा 103(1) BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपी रामदेव कोड़ाकू पिता स्व. सिधन कोडाकू उम्र 65 साल ता. सेन्दुर (कोटवारी टाड़) पुलिस चौकी तातापानी के विरूद्ध हत्या का अपराध घटित करने का पर्याप्त पाये जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी
रामदेव कोड़ाकू पिता स्व. सिधन कोडाकू उम्र 65 साल ता. सेन्दुर (कोटवारी टाड़) पुलिस चौकी तातापानी, थाना रामानुजगंज, जिला बलरामपुर रामानुजगंज