Balrampur News: बैगा का मर्डर...घर के अंदर इस हालत में मिली लाश, ग्रामीणों और पुलिस की भी फटी रह गई आंखें
Baiga Ka Murder: बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक बैगा का शव घर के अंदर खून से लथपथ संदिग्ध हालत में पड़ा मिला (Baiga Ka Murder)। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
Balrampur News
Baiga Ka Murder: बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक बैगा का शव घर के अंदर खून से लथपथ संदिग्ध हालत में पड़ा मिला (Baiga Ka Murder)। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
खून से लथपथ हालत में मिली बैगा की लाश
यह पूरा मामला सनावाल थाना क्षेत्र का है। यहां एक बैगा के घर का दरवाजा जब देर तक नहीं खुला तो ग्रामीणों ने शक के आधार पर जांच की तो वहां का नजारा देखकर उनकी आंखें फटी की फटी रह गई। दरअसल, बैगा का शव खून से लथपथ हालत में औंधे मुंह पड़ा मिला। उसके शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए। ऐसे में पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
औंधे मुंह पड़ा मिला पड़ा मिला बैगा का शव
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान लल्लू पंडो के रूप में की गई है, जो कि त्रिशूली गांव में अकेले रहता था। मंगलवार देर सुबह तक उसके घर का दरवाजा नहीं खुला, तो ग्रामीणों ने उसके घर की जांच की। इस दौरान बैगा का शव खून से लथपथ हालत में औंधे मुंह पड़ा मिला, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी ।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा मामले का खुलासा
सूचना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की तो बैगा के शव पर चोट के कई गंभीर निशान पाए गए। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि बैगा की हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस ने बैगा के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं इस मामले में थाना प्रभारी बृजलाल भारद्वाज का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा।