Balodabazar-Bhatapara: पार्षद के घर मिला महुआ शराब का जखीरा, क्षेत्र में हड़कंप, पुलिस ने किया गिरफ्तार...

Balodabazar-Bhatapara: छत्तीसगढ़ में एक पार्षद के घर से महुआ शराब का जखीरा बरामद किया गया है। पुलिस ने पार्षद को गिरफ्तार किया है।

Update: 2025-08-17 11:47 GMT

Dhamtari Crime News

Balodabazar-Bhatapara: बलौदाबाजार-भाटापारा। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में पार्षद के घर से भारी मात्रा में पुलिस ने महुआ शराब पकड़ा है। पार्षद का नाम संतोष घृतलहरे है। पुलिस ने मामले में शराब रखने और बेचने के आरोप में पार्षद को गिरफ्तार किया है।

जानकारी मिली है कि पार्षद नगर पंचायत लवन में सभापति भी है। फिलहाल मामले में पुलिस आगे की जांच कार्रवाई कर रही है।

घटना बलौदाबाजार जिले के नगर पंचायत लवन के वार्ड-13 की है। संतोष घृतलहरे निर्दलीय पार्षद है।

दरअसल, बलौदाबाजार पुलिस को सूचना मिली थी कि पार्षद के घर भारी मात्रा में अवैध शराब रखा हुआ है। इस जानकारी के बाद लवन थाना पुलिस ने पार्षद के घर रेड कार्रवाई की। इस दौरान घर के अंदर से 27 लीटर अवैध शराब बरामद हुआ।

पुलिस ने शराब रखने और उसे बेचने के आरोप में पार्षद के खिलाफ आबकारी अधिनियम 34/2 के तहत अपराध दर्ज किया गया। साथ ही आरोपी पार्षद को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।


Tags:    

Similar News